एलाम वंश के शकन्याह बेन-यहीएल ने एज्रा से कहा, ‘हमने अपने परमेश्वर के विरुद्ध विश्वासघात किया, और इस देश में रहने वाली विदेशी जातियों की कन्याओं से विवाह किया। पर इस अपराध के बावजूद इस्राएली कौम के बचने की अब भी आशा शेष है।
एज्रा 10:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलाम के पुत्र मत्तन्याह, जकर्याह, यहीएल, अब्दी, येरेमोत और एलीयाह, पवित्र बाइबल एलाम के वंशजों में से ये व्यक्ति: मत्तन्याह, जकर्याह, यहीएल, अब्दी, यरेमोत और एलियाह। Hindi Holy Bible और एलाम की सन्तान में से; मत्तन्याह, जकर्याह, यहीएल अब्दी, यरेमोत और एलियाह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एलाम की सन्तान में से : मत्तन्याह, जकर्याह, यहीएल, अब्दी, यरेमोत और एलियाह। सरल हिन्दी बाइबल एलाम के वंशजों में से थे: मत्तनियाह, ज़करयाह, येहिएल, अबदी, येरेमोथ तथा एलियाह. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एलाम की सन्तान में से मत्तन्याह, जकर्याह, यहीएल अब्दी, यरेमोत और एलिय्याह। |
एलाम वंश के शकन्याह बेन-यहीएल ने एज्रा से कहा, ‘हमने अपने परमेश्वर के विरुद्ध विश्वासघात किया, और इस देश में रहने वाली विदेशी जातियों की कन्याओं से विवाह किया। पर इस अपराध के बावजूद इस्राएली कौम के बचने की अब भी आशा शेष है।
इस्राएली जनता में से इन पुरुषों ने विदेशी जातियों की स्त्रियों से विवाह किया था : परोश के पुत्र रम्याह, यज्जियाह, मल्कियाह, मियामीन, एलआजर, मल्कियाह और बनायाह।