ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 10:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उपपुरोहितों में से इन पुरुषों ने विदेशी जातियों की स्‍त्रियों से विवाह किया था : योजाबाद, शिमई, केलायाह (जो कलीता कहलाता है), पतहयाह, यहूदा और एलीआजर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लेवीवंशियों में से इन व्यक्तियों ने विदेशी स्त्रियों से विवाह किया: योजाबाद, शिमी, केलायाह (इसे कलीता भी कहा जाता है) पतह्याह, यहूदा और एलीआज़र।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर लेवियों में से; योजाबाद, शिमी, केलायाह जो कलीता कहलाता है, पतह्याह, यहूदा और एलीआज़र।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर लेवियों में से : योजाबाद, शिमी, केलायाह जो कलीता कहलाता है, पतह्याह, यहूदा और एलीआज़र।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

लेवियों में से थे: योज़ाबाद, शिमेई, केलाइयाह (अर्थात्, केलिता), पेथाइयाह, यहूदाह तथा एलिएज़र.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर लेवियों में से योजाबाद, शिमी, केलायाह जो कलीता कहलाता है, पतह्याह, यहूदा और एलीएजेर।

अध्याय देखें



एज्रा 10:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

पुरोहित पशहूर के पुत्रों में से एल्‍योएनई, मासेयाह, यिशमाएल, नतनएल, योजाबाद और एलासा।


प्रभु-भवन के गायकों में से एल्‍याशीब ने, और द्वारपालों में से शल्‍लूम, तेलेम और ऊरी ने ऐसा विवाह किया था।


चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।


तथा उनके भाई-बन्‍धु शबन्‍याह, होदियाह, कलीता, पलायाह, हानान,


उपपुरोहितों के मुखियों में से शब्‍बतई और योजाबाद थे। ये परमेश्‍वर के भवन के बाहरी कामों का दायित्‍व सम्‍भालते थे।


उपपुरोहित येशुअ, बानी, शेरेब्‍याह, यामीन, अक्‍कूब, शब्‍बतई, होदियाह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह ने लोगों को धर्म-व्‍यवस्‍था की बातें समझाने में सहायता की। लोग अपने-अपने स्‍थान पर खड़े रहे।