एज्रा 10:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पुरोहित इम्मेर के पुत्रों में से हनानी और जबद्याह। पवित्र बाइबल इम्मेर के वंशजों में से ये व्यक्ति: हनानी और जबद्याह। Hindi Holy Bible और इम्मेर की सन्तान में से; हनानी और जबद्याह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इम्मेर की सन्तान में से : हनानी और जबद्याह। सरल हिन्दी बाइबल इम्मर के पुत्रों में से थे: हनानी तथा ज़ेबादिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इम्मेर की सन्तान में से हनानी और जबद्याह। |
उन्होंने वचन दिया कि वे अपनी पत्नियों को त्याग देंगे। उन्होंने दोष-बलि में अपने दोष के प्रायश्चित्त के लिए एक मेढ़ा चढ़ाया।
उस समय येशुअ बेन-योसादाक अपने सहयोगी पुरोहितों के साथ तथा जरूब्बाबेल बेन-शालतिएल अपने भाई-बन्धुओं के साथ तैयार हुए। उन्होंने परमेश्वर के भक्त-जन मूसा की व्यवस्था के अनुसार वेदी पर अग्नि-बलि चढ़ाने के लिए इस्राएल के परमेश्वर की वेदी बनाई।