ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 49:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘गाद पर आक्रमणकारी आक्रमण करेंगे, पर वह पीछे से उन पर आक्रमण करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“डाकुओं का एक गिरोह गाद पर आक्रमण करेगा। किन्तु गाद उन्हें मार भगाएगा।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा, परंतु वह उन पर पीछे से टूट पड़ेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“गाद पर छापामार छापा मारेंगे, किंतु वह भी उनकी एड़ी पर मारेगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 49:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

लिआ बोली, ‘अहो भाग्‍य!’ अतएव उसने उसका नाम ‘गाद’ रखा।


गाद के पुत्र : सिप्‍योन, हग्‍गी, शूनी, एस्‍बोन, एरी, अरोदी और अर्एली।


‘आशेर का अन्न उत्तम होगा; वह राजसी भोजन खिलाया करेगा।


इनके नाम ये हैं: एजेर, जो नायक था, दूसरा ओबद्याह, तीसरा एलीआब,


अत: परमेश्‍वर ने असीरिया देश के राजाओं पूल और तिग्‍लत-पलेसेर को उनके विरुद्ध उभाड़ा। वे रूबेन तथा गाद के वंशजों को और मनश्‍शे के आधे गोत्र के लोगों को बन्‍दी बनाकर ले गए। वे उनको हलह, हाबोर तथा हारा नगर में और गोजान नदी के तट पर ले गए, जहां वे आज भी निवास करते हैं।


रूबेन और गाद के कुलों तथा मनश्‍शे गोत्र के आधे लोगों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा की भूमि पैतृक-अधिकार में प्राप्‍त हुई। प्रभु के सेवक मूसा ने उन्‍हें यही भूमि-भाग दिया था।