अपने हाथों में दुगुनी रकम लेते जाओ। जो रुपया तुम्हारे बोरों में लौट आया था, उसे अपने साथ वापस ले जाना। सम्भवत: यह उनकी असावधानी है।
उत्पत्ति 42:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने अन्न के बोरे खोले तो देखा कि प्रत्येक व्यक्ति की रुपयों की थैली उसके बोरे में है। जब उन्होंने तथा उनके पिता ने रुपयों की थैलियाँ देखीं तब वे डर गए। पवित्र बाइबल तब सब भाई अपनी बोरियों से अन्न लेने गए और हर एक भाई ने अपने धन की थैली अपने अन्न की बोरी में पाई। भाईयों और उनके पिता ने धन को देखा और वे बहुत डर गए। Hindi Holy Bible यह कहकर वे अपने अपने बोरे से अन्न निकालने लगे, तब, क्या देखा, कि एक एक जन के रूपये की थैली उसी के बोरे में रखी है: तब रूपये की थैलियों को देखकर वे और उनका पिता बहुत डर गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह कहकर वे अपने अपने बोरे से अन्न निकालने लगे, तब क्या देखा कि एक एक जन के रुपये की थैली उसी के बोरे में रखी है। तब रुपये की थैलियों को देखकर वे और उनका पिता बहुत डर गए। नवीन हिंदी बाइबल इसके बाद जब वे अपने-अपने बोरे से अनाज निकालने लगे, तो उन्होंने क्या देखा कि प्रत्येक के रुपयों की थैली उसके बोरे में रखी है। वे और उनका पिता रुपयों की थैलियों को देखकर बहुत डर गए। सरल हिन्दी बाइबल जब वे अपने-अपने बोरे खाली कर रहे थे, उन सभी ने देखा कि सबके बोरों में उनके रुपये की थैलियां रखी हुई है! जब उन्होंने तथा उनके पिता ने रुपये की थैली देखी, तब वे डर गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह कहकर वे अपने-अपने बोरे से अन्न निकालने लगे, तब, क्या देखा, कि एक-एक जन के रुपये की थैली उसी के बोरे में रखी है। तब रुपये की थैलियों को देखकर वे और उनका पिता बहुत डर गए। |
अपने हाथों में दुगुनी रकम लेते जाओ। जो रुपया तुम्हारे बोरों में लौट आया था, उसे अपने साथ वापस ले जाना। सम्भवत: यह उनकी असावधानी है।
यूसुफ के भाई वह भेंट, अपने हाथ में दुगुनी रकम और बिन्यामिन को लेकर मिस्र देश गए और यूसुफ के सम्मुख उपस्थित हुए।
जब हम लौटकर सराय में आए और अपने बोरे खोले, तब देखा कि प्रत्येक व्यक्ति की पूरी रकम उसके बोरे के मुँह में रखी है। अतएव हम उस रकम को अपने साथ वापस लाए हैं।
यूसुफ ने अपने गृह-प्रबन्धक को आदेश दिया, ‘इन लोगों के बोरों में इतनी भोजन-सामग्री भर दो जितनी वे ले जा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के रुपए भी उसके बोरे के मुँह में रख दो।