ये एसाव के पुत्रों के नाम हैं : एसाव की पत्नी आदा का पुत्र एलीपज, एसाव की पत्नी बासमत का पुत्र रूएल।
उत्पत्ति 36:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये एलीपज के पुत्र हैं : तेमान, ओमर, सपो, गताम और कनज। पवित्र बाइबल एलीपज के पाँच पुत्र थे: तेमान, ओमार, सपो, गाताम, कनज। Hindi Holy Bible और एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। नवीन हिंदी बाइबल एलीपज के पुत्र ये थे : तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। सरल हिन्दी बाइबल एलिफाज़ के पुत्र: तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम तथा केनाज़ थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। |
ये एसाव के पुत्रों के नाम हैं : एसाव की पत्नी आदा का पुत्र एलीपज, एसाव की पत्नी बासमत का पुत्र रूएल।
(एसाव के पुत्र एलीपज की तिम्ना नामक एक रखेल थी। उसने एलीपज से अमालेक को जन्म दिया।) एसाव की पत्नी आदा के ये ही पुत्र हैं।
अय्यूब के तीन मित्र थे : तेमान नगर का रहनेवाला एलीपज, शूही वंश का बिलदद और नामाह नगर का निवासी सोपर। जब उन्होंने सुना कि अय्यूब पर विपत्तियाँ टूट पड़ी हैं, तब वे अपने-अपने घर से निकले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के साथ शोक प्रकट करने और उसको शान्ति देने के लिए एक-साथ जाएँगे।
एदोम राष्ट्र के सम्बन्द्ध में स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने यह कहा : ‘क्या तेमान नगर में बुद्धि का अकाल पड़ गया है? क्या समझदार व्यक्तियों की सलाह निष्फल हो गई? क्या उनकी बुद्धि को पाला मार गया?
ओ तेमान नगर, तेरे योद्धाओं का साहस समाप्त हो जाएगा। अत: एसाव पर्वत के निवासी कट-कट कर गिरेंगे।