उत्पत्ति 35:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्येष्ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और ज़बूलून। पवित्र बाइबल उसकी पत्नी लिआ से उसके छः पुत्र थे: रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून। Hindi Holy Bible याकूब के बारह पुत्र हुए। उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात याकूब का जेठा, रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन में से लिआ: के पुत्र ये थे; अर्थात् याक़ूब का जेठा रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून। नवीन हिंदी बाइबल लिआ से उत्पन्न पुत्र रूबेन, जो याकूब का पहलौठा था, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून थे। सरल हिन्दी बाइबल इनमें लियाह के पुत्र: याकोब का बड़ा बेटा रियूबेन, फिर शिमओन, लेवी, यहूदाह, इस्साखार तथा ज़ेबुलून थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनमें से लिआ के पुत्र ये थे; अर्थात् याकूब का जेठा, रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून। |
जब प्रभु ने देखा कि लिआ से घृणा की जाती है, तब उसने उसे पुत्रवती बनाया। पर राहेल निस्सन्तान रही।
उसने सबसे आगे दोनों सेविकाओं और उनके बच्चों को, उनके पीछे लिआ को उसके बच्चों के साथ, तथा सबसे पीछे राहेल और यूसुफ को खड़ा किया।
‘ओ रूबेन! तू मेरा ज्येष्ठ पुत्र, मेरा बल और मेरे पौरुष का प्रथम फल है। तू अहंकार का धनी, और शक्ति में श्रेष्ठ है।
ये व्यक्ति इस्राएली राष्ट्र के विभिन्न कुलों के लिए प्रशासक थे: रूबेन कुल के लिए एलीएजर बेन-जिकरी। शिमोन कुल के लिए शफटयाह बेन-मअकाह।
इस्राएल अर्थात् याकूब के पुत्रों के नाम, जो अपने पिता के साथ अपने-अपने परिवार सहित मिस्र देश में आए थे, ये हैं :
‘नगर से निकलने के लिए ये मार्ग होंगे। उत्तरी सीमा पर एक मार्ग होगा। उसकी लम्बाई सवा दो किलोमीटर होगी।
इस्राएल के ज्येष्ठ पुत्र रूबेन के वंशजों की संख्या, उनकी पीढ़ी के गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में, नामों की गिनती के अनुसार, हरएक सिर, प्रत्येक पुरुष, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु का था और युद्ध में जाने के योग्य था, यह थी :
जो व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेंगे, उनके नाम ये हैं : रूबेन कुल के शदेऊर का पुत्र एलीसूर;
सर्वप्रथम दल-बल सहित यहूदा वंशीय पड़ाव की ध्वजा का प्रस्थान हुआ। उनके दल का सेनापति अम्मीनादब का पुत्र नहशोन था।
पूर्व में, सूर्योदय की दिशा में अपने दल-बल सहित पड़ाव डालने वाला दल यहूदा होगा, जो अपनी ध्वजा के साथ पड़ाव डालेगा। यहूदा वंशीय दल का नेता अम्मीनादब का पुत्र नहशोन होगा।
इस्राएल का ज्येष्ठ पुत्र रूबेन; रूबेन के पुत्र : हनोक, जिससे हनोकीय गोत्र निकला; पल्लू जिससे पल्लुआयी गोत्र निकला;
तब परमेश्वर ने अब्राहम के लिए ख़तने का विधान निर्धारित किया। और सचमुच, अब्राहम ने इसहाक को उत्पन्न किया और आठवें दिन उनका ख़तना किया। इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्पन्न हुए।
मूसा ने रूबेन कुल के परिवारों को उनकी संख्या के अनुसार पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी।
यहूदा कुल के लोगों को उनके परिवारों की संख्या के अनुसार चिट्ठी डालने पर यह भूमि-क्षेत्र प्राप्त हुआ। दक्षिण में एदोम की सीमा तक, सीन के निर्जन प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम में कादेश नगर तक।
दूसरे क्रम में शिमोन-कुल के लोगों के लिए, उनके परिवारों की संख्या के अनुसार चिट्ठी डाली गई। तब जो भूमि उन्हें पैतृक-अधिकार में प्राप्त हुई, वह यहूदा कुल की पैतृक भूमि के मध्य थी।
तीसरे क्रम में जबूलून कुल के लोगों के लिए, उनके परिवारों की संख्या के अनुसार चिट्ठी डाली गई। जो भूमि उन्हें पैतृक-अधिकार में प्राप्त हुई, उसकी सीमा-रेखा सारीद नगर तक गई थी।
चौथे क्रम में इस्साकार कुल के लोगों के लिए उनके परिवारों की संख्या के अनुसार चिट्ठी डाली गई।
एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से वे घाटी में आए। ओ बिन्यामिन के कुल, तेरे पीछे तेरे सम्बन्धी गए। माकीर गोत्र से सेना-नायक, शास्त्रियों की लाठी वहन करनेवाले जबूलून कुल के लोग नीचे उतरे।
इस्साकार के शासक दबोराह के साथ आए; इस्साकार बारक के प्रति निष्ठावान था। वे उसके पीछे घाटी में उतर पड़े। किन्तु रूबेन कुल के गोत्र अपने-अपने हृदय टटोलते रह गए।
पर जबूलून कुल के लोगों ने, अपने प्राण को संकट में डालकर मृत्यु का सामना किया। नफ्ताली कुल के वंशजों ने भी ऊंचे मैदानी टीलों पर यही किया।
नगर के द्वार पर बैठे हुए सब लोगों ने कहा, ‘हम गवाह हैं।’ वृद्धों ने यह आशिष दी : ‘प्रभु तुम्हारे घर में प्रवेश करनेवाली इस स्त्री को राहेल और लेआ के सदृश बनाए, जिन्होंने इस्राएल का घर बसाया था। तुम एप्राता में धन-सम्पत्ति से समृद्ध हो, और बेतलेहम नगर में विख्यात।