ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 31:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार परमेश्‍वर ने तुम्‍हारे पिता के पशु लेकर मुझे प्रदान किए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस प्रकार परमेश्वर ने जानवरों को तुम लोगों के पिता से ले लिया है और मुझे दे दिया है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस रीति से परमेश्वर ने तुम्हारे पिता के पशु ले कर मुझ को दे दिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस रीति से परमेश्‍वर ने तुम्हारे पिता के पशु लेकर मुझ को दे दिए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस प्रकार परमेश्‍वर ने तुम्हारे पिता के पशु लेकर मुझे दे दिए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह तो परमेश्वर का ही कृत्य था, जो उन्होंने तुम्हारे पिता के ये पशु मुझे दे दिए हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस रीति से परमेश्वर ने तुम्हारे पिता के पशु लेकर मुझ को दे दिए।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 31:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

भेड़-बकरियाँ छड़ियों के सम्‍मुख गाभिन हुई थीं, इसलिए उन्‍होंने धारीदार, चित्तीवाले और चितकबरे बच्‍चों को जन्‍म दिया।


याकूब ने सुना कि लाबान के पुत्र उसके विषय में ये बातें कह रहे हैं, ‘याकूब ने हमारे पिता का सब कुछ छीन लिया है। हमारे पिता के धन से ही उसने यह सब धन-सम्‍पत्ति अर्जित की है।’


बकरियों की समागम ऋतु में मैंने आँखें ऊपर उठाईं और स्‍वप्‍न में देखा, बकरियों पर चढने वाले बकरे धारीदार, चित्ते और धब्‍बेवाले हैं।


इसलिए जो सम्‍पत्ति परमेश्‍वर ने हमारे पिता से मुक्‍त की है, वह हमारी तथा हमारे पुत्रों की है। अब जो कुछ परमेश्‍वर ने आपसे कहा है, वही कीजिए।’


दो सौ बकरियाँ, बीस बकरे, दो सौ भेड़ें, बीस मेढ़े,


क्‍योंकि वन का प्रत्‍येक प्राणी, हजारों पर्वतों के पशु मेरे ही हैं।


सज्‍जन अपने वंश के लिए पैतृक सम्‍पत्ति छोड़ जाता है; किन्‍तु पापी का धन धार्मिक मनुष्‍य के हाथ लगता है।


जो मेरा है, क्‍या मैं अपनी इच्‍छा के अनुसार उस का उपयोग नहीं कर सकता? क्‍या मेरा उदार होना तुम्‍हारी आँखों में खटकता है?’