उत्पत्ति 30:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लिआ पुन: गर्भवती हुई। उसने याकूब से छठे पुत्र को जन्म दिया। पवित्र बाइबल लिआ फिर गर्भवती हुई और उसने छठे पुत्र को जन्म दिया। Hindi Holy Bible और लिआ: फिर गर्भवती हुई और याकूब से उसके छठवां पुत्र उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लिआ: फिर गर्भवती हुई और याक़ूब से उसके छठवाँ पुत्र उत्पन्न हुआ। नवीन हिंदी बाइबल लिआ फिर गर्भवती हुई और उसके याकूब से छठवाँ पुत्र उत्पन्न हुआ। सरल हिन्दी बाइबल फिर लियाह ने छठे पुत्र को जन्म दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लिआ फिर गर्भवती हुई और याकूब से उसके छठवाँ पुत्र उत्पन्न हुआ। |
लिआ ने कहा, ‘परमेश्वर ने मुझे मेरी मजदूरी दी है; क्योंकि मैंने अपनी सेविका अपने पति को दी थी।’ अतएव उसने उसका नाम ‘इस्साकार’ रखा।
लिआ बोली, ‘परमेश्वर ने मुझे एक उत्तम वरदान से सम्पन्न किया है। अब मेरा पति मेरे साथ रहेगा; क्योंकि मैंने उसके लिए छ: पुत्रों को जन्म दिया है।’ अत: लिआ ने उसका नाम ‘जबूलून’ रखा।
ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार जबूलून के पुत्र थे : सेरद, जिससे सेरदीय गोत्र निकला; एलोन, जिससे एलोनीय गोत्र निकला; यहलएल, जिससे यहलएलीय गोत्र निकला।