प्रभु परमेश्वर ने मनुष्य को आज्ञा दी, ‘तुम उद्यान के सब पेड़ों के फल निस्संकोच खा सकते हो,
उत्पत्ति 3:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) स्त्री ने सांप को उत्तर दिया, ‘हम उद्यान के पेड़ों का फल खा सकते हैं। पवित्र बाइबल स्त्री ने कहा, “नहीं परमेश्वर ने यह नहीं कहा। हम बाग़ के पेड़ों से फल खा सकते हैं। Hindi Holy Bible स्त्री ने सर्प से कहा, इस बाटिका के वृक्षों के फल हम खा सकते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) स्त्री ने सर्प से कहा, “इस वाटिका के वृक्षों के फल हम खा सकते हैं; नवीन हिंदी बाइबल स्त्री ने सर्प से कहा, “हम इस वाटिका के वृक्षों का फल खा सकते हैं। सरल हिन्दी बाइबल तब स्त्री ने उत्तर दिया, “हम बगीचे के वृक्षों के फलों को खा सकते हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 स्त्री ने सर्प से कहा, “इस वाटिका के वृक्षों के फल हम खा सकते हैं; |
प्रभु परमेश्वर ने मनुष्य को आज्ञा दी, ‘तुम उद्यान के सब पेड़ों के फल निस्संकोच खा सकते हो,
पर भले-बुरे के ज्ञान के पेड़ का फल न खाना; क्योंकि जिस दिन तुम उसका फल खाओगे, तुम अवश्य मर जाओगे।’
परन्तु परमेश्वर ने कहा है, “उद्यान के मध्य में लगे पेड़ का फल न खाना, उसे स्पर्श भी नहीं करना, अन्यथा तुम मर जाओगे।” ’