ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 29:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

याकूब राहेल से प्रेम करता था। वह बोला, ‘मैं आपकी छोटी पुत्री राहेल के लिए सात वर्ष तक आपकी सेवा करूँगा।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

याकूब राहेल से प्रेम करता था। याकूब ने लाबान से कहा, “यदि तुम मुझे अपनी पुत्री राहेल के साथ विवाह करने दो तो मैं तुम्हारे यहाँ सात साल तक काम कर सकता हूँ।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो याकूब ने, जो राहेल से प्रीति रखता था, कहा, मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिये सात बरस तेरी सेवा करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये याक़ूब ने, जो राहेल से प्रीति रखता था, कहा, “मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिये सात वर्ष तेरी सेवा करूँगा।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

याकूब राहेल से प्रीति रखता था, इसलिए उसने कहा, “मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिए सात वर्ष तक तेरी सेवा करूँगा।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याकोब राहेल को चाहने लगे, याकोब ने लाबान से कहा, “आपकी छोटी बेटी राहेल को पाने के लिए मैं सात वर्ष आपकी सेवा करने को तैयार हूं.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए याकूब ने, जो राहेल से प्रीति रखता था, कहा, “मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिये सात वर्ष तेरी सेवा करूँगा।”

अध्याय देखें



उत्पत्ति 29:18
11 क्रॉस रेफरेंस  

इसहाक रिबका को अपनी मां सारा के तम्‍बू में ले गया। उसने रिबका को ग्रहण किया। वह उसकी पत्‍नी बन गई। इसहाक ने उसे प्‍यार किया। इस प्रकार इसहाक को अपनी मां की मृत्‍यु के पश्‍चात् सान्‍त्‍वना प्राप्‍त हुई।


लाबान ने कहा, ‘मैं राहेल को पराए पुरुष को दूँ, इससे तो अच्‍छा है कि मैं उसे तुम्‍हीं को सौंप दूँ। तुम मेरे साथ रहो।’


इस प्रकार याकूब ने राहेल के लिए सात वर्ष तक सेवा की। राहेल के प्रति अपने प्रेम के कारण वे सात वर्ष उसे कुछ ही दिन जैसे प्रतीत हुए।


याकूब राहेल के पास भी गया। पर उसने लिआ से अधिक राहेल से प्रेम किया। उसने सात वर्ष और लाबान की सेवा की।


मुझे मेरी पत्‍नियाँ, मेरी सन्‍तान दीजिए जिनके लिए मैंने आपकी सेवा की है। मुझे जाने दीजिए, क्‍योंकि जो सेवा मैंने आपकी की है, उसे आप जानते हैं।’


मैं बीस वर्ष तक आपके घर में रहा। मैंने आपकी दो पुत्रियों के लिए चौदह वर्ष तक, और आपकी भेड़-बकरियों के लिए छ: वर्ष तक आपकी सेवा की। आपने दस बार मेरी मजदूरी बदली।


आप जितना भी अधिक दहेज और भेंट मांगेंगे, मैं आपके वचन के अनुसार दूँगा। आप केवल मुझे अपनी लड़की पत्‍नी के रूप में प्रदान कर दीजिए।’


तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा, ‘मेरी पत्‍नी मीकल मुझे लौटा दीजिए। मैंने उसे सौ पलिश्‍ती सैनिकों के लिंग की खलड़ी के बदले में प्राप्‍त किया था।’


याकूब सीरिया देश को भाग गया था। वहाँ इस्राएल ने पत्‍नी प्राप्‍त करने के लिए गुलामी की। स्‍त्री प्राप्‍त करने के लिए वह चरवाहा बना।


अत: मैंने चांदी के पन्‍द्रह सिक्‍कों, और डेढ़ सौ किलो जौ में उसको पुन: प्राप्‍त किया।