ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 25:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हदद, तेमा, यटूर, नापीश और केदमा नामक पुत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हदर, तेमा, यतूर, नापीश और केदमा हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हदर, तेमा, यतूर, नपीश, और केदमा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हदर, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हदद, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हदद, तेमा, येतुर, नाफिश और केदेमाह.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हदद, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 25:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

मिश्‍मा, दूमा, मस्‍सा,


ये ही यिश्‍माएल के पुत्र थे। इनके नामों के अनुसार इनके गांवों और पड़ावों के नाम भी हुए। ये ही बारह अपने-अपने कबीले के मुखिया बने।


यटूर, नापीश और केदमा। ये यिश्‍माएल के पुत्र थे।


इन्‍होंने एक बार हगारई, यटूर, नापीस और नोदाब जातियों पर आक्रमण किया।


अय्‍यूब के तीन मित्र थे : तेमान नगर का रहनेवाला एलीपज, शूही वंश का बिलदद और नामाह नगर का निवासी सोपर। जब उन्‍होंने सुना कि अय्‍यूब पर विपत्तियाँ टूट पड़ी हैं, तब वे अपने-अपने घर से निकले। उन्‍होंने निश्‍चय किया कि वे अय्‍यूब के साथ शोक प्रकट करने और उसको शान्‍ति देने के लिए एक-साथ जाएँगे।


तेमा के बनजारे पानी को खोजते हैं, शबा के काफिले नदी की प्रतीक्षा करते हैं।


ओ तेमा देश के निवासियो, प्‍यासों के लिए पानी ले जाओ, प्राण बचाकर भागनेवालों से जाकर मिलो, और उन्‍हें भोजन दो।