नूह के पुत्रों - शेम, हाम और याफत - की वंशावली यह है। जल-प्रलय के पश्चात् उनको पुत्र उत्पन्न हुए थे।
उत्पत्ति 10:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याफत के पुत्र : गोमर, मागोग, मादई, यवन, तूबल, मेशक और तीरस थे। पवित्र बाइबल येपेत के पुत्र थे: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास। Hindi Holy Bible येपेत के पुत्र: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक, और तीरास हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) येपेत के पुत्र : गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक, और तीरास हुए। नवीन हिंदी बाइबल येपेत के पुत्र ये थे : गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक, और तीरास। सरल हिन्दी बाइबल याफेत के पुत्र: गोमर, मागोग, मेदिया, यावन, तूबल, मेशेख तथा तिरास थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 येपेत के पुत्र: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास हुए। |
नूह के पुत्रों - शेम, हाम और याफत - की वंशावली यह है। जल-प्रलय के पश्चात् उनको पुत्र उत्पन्न हुए थे।
परमेश्वर याफत के नाम के अनुरूप उसका विस्तार करे! याफत शेम के तम्बुओं में निवास करे, और कनान उसका दास बने।’
होशे के राज्य-काल के नौवें वर्ष में असीरिया देश के राजा ने राजधानी सामरी नगर पर अधिकार कर लिया। वह इस्राएलियों को बन्दी बनाकर असीरिया देश में ले गया। उसने इस्राएलियों को हलह नगर में तथा गोजान क्षेत्र की हाबोर नदी के तट पर, और मादय देश के नगरों में बसाया।
धिक्कार है मुझे, कि मैं मेशेक जाति के मध्य प्रवास कर रहा हूं, केदार जाति के शिविरों में निवास कर रहा हूं।
मैं उनके मध्य एक चिह्न स्थापित करूंगा। मैं उनमें से अपने बचे हुए लोगों को अनेक राष्ट्रों में तथा उन सुदूर राष्ट्रों में भेजूंगा जिन्होंने न मेरा नाम सुना है, और न मेरी महिमा के दर्शन किए हैं : तर्शीश, धनुर्धारी पूत और लूद, तूबल और यवन; उन राष्ट्रों में वे मेरी महिमा प्रकट करेंगे।’
और ऊजल नगर की विख्यात शराब देते थे। वे तेरे माल के बदले में इस्पात, तेजपात और अगर देते थे।
तेरा पाल मिस्र देश के महीन सूती-वस्त्र का है, जिस पर कसीदा कढ़ा है। तेरा पाल तेरी ध्वजा भी है। तेरे बनानेवालों ने तेरा चंदोवा एलीशा द्वीप के कीमती नीले बैंगनी वस्त्र से बनाया है।
‘देखो, यहां मेशेक और तूबल भी हैं, और उनके साथ उनकी विशाल सेना भी है। चारों ओर उनकी कबरें हैं। वे बेख़तना हैं, और तलवार से मारे गए हैं। उन्होंने जीवलोक में आतंक फैला रखा था।
और उत्तरी सीमांत से, जहां तेरा निवास-स्थान है, निकलेगा। तेरे साथ विशाल सेना होगी, असंख्य सैनिक होंगे, जो घोड़ों पर सवार होंगे।
‘ओ मानव, तू अपना मुख मागोग देश के राजा गोग की ओर कर, और उसके विरुद्ध नबूवत कर। यह मेशेक और तूबल नगर-राज्यों का मुख्य शासक है।
इनके अतिरिक्त, ओ गोग, तेरे साथ इन राष्ट्रों के सैनिक मेरे सम्मुख आएंगे: गोमेर और उसके सब सैनिक-दल, उत्तरी सीमांत पर स्थित बेत-तोगर्मा और उसके सब सैनिक-दल। ओ गोग, तेरे साथ अनेक देशों के सैनिक होंगे।
‘और तू, ओ मानव, गोग के विरुद्ध नबूवत कर। तू उससे यह कहना, स्वामी-प्रभु यों कहता है: ओ गोग, मेशेक और तूबल नगर-राज्यों के मुख्य प्रशासक! देख, मैं तेरे विरुद्ध हूं।
और वह पृथ्वी के चार कोनों में बसने वाले राष्ट्रों को बहकाने के लिए और गोग एवं मागोग की सेनाओं को, जो समुद्र के बालू-कणों की तरह असंख्य हैं, युद्ध के लिए एकत्र करने निकलेगा।