इब्रानियों 10:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू न तो होम-बलि से प्रसन्न हुआ और न पाप- बलि से; पवित्र बाइबल तू किसी होमबलि से न ही पापबलि से प्रसन्न नहीं हुआ Hindi Holy Bible होम-बलियों और पाप-बलियों से तू प्रसन्न नहीं हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) होमबलियों और पापबलियों से तू प्रसन्न नहीं हुआ। नवीन हिंदी बाइबल तू होमबलियों और पापबलियों से प्रसन्न नहीं हुआ। सरल हिन्दी बाइबल आप हवन बलि और पाप के लिए भेंट की गई बलियों से संतुष्ट नहीं हुए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 होमबलियों और पापबलियों से तू प्रसन्न नहीं हुआ। |
तुझे बलि और भेंट की चाह नहीं। तूने मेरे कानों को खोला कि मैं तेरी व्यवस्था का पालन करूं; तुझे अग्निबलि और पापबलि की आकांक्षा नहीं।
‘काश! तुम्हारे मध्य कोई ऐसा व्यक्ति होता जो मेरे मन्दिर के दरवाजों को बन्द कर देता, जिससे तुम मेरी वेदी पर व्यर्थ अग्नि नहीं जलाते। मैं, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता हूं: मुझे तुममें कोई रुचि नहीं रही। मैं तुम्हारे हाथ से भेंट स्वीकार नहीं करूंगा।
और देखो, स्वर्ग से वह वाणी सुनाई दी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्यन्त प्रसन्न हूँ।”
आप प्रेम के मार्ग पर चलें, जिस तरह मसीह ने हम लोगों से प्रेम किया और सुगन्धित भेंट तथा बलि के रूप में परमेश्वर के प्रति अपने को हमारे लिए अर्पित कर दिया।
अब मुझे पूर्ण राशि प्राप्त हो गई है; मैं सम्पन्न हूँ। इपफ्रोदितुस से आपकी भेजी हुई वस्तुएँ पा कर मैं समृद्ध हो गया हूँ। आप लोगों की यह भेंट एक मधुर सुगन्ध है, एक सुग्राह्य बलि है, जो परमेश्वर को प्रिय है।
किन्तु शमूएल ने यह कहा : ‘जैसे प्रभु अपनी आज्ञा का पालन किये जाने पर प्रसन्न होता है, क्या वैसे वह अग्नि-बलि और पशुओं की बलि से प्रसन्न होता है? देख, प्रभु की आज्ञा मानना पशु की बलि चढ़ाने से श्रेष्ठ है! उसकी बात पर ध्यान देना मेढ़े की चर्बी चढ़ाने से उत्तम है।