ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इफिसियों 5:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि हम उनकी देह के अंग हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि हम भी तो उसकी देह के अंग ही हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसलिये कि हम उस की देह के अंग हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये कि हम उसकी देह के अंग हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि हम उसकी देह के अंग हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“क्योंकि हम उनके शरीर के अंग हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए कि हम उसकी देह के अंग हैं।

अध्याय देखें



इफिसियों 5:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

मनुष्‍य ने कहा, ‘अन्‍तत: यह मेरी ही अस्‍थियों की अस्‍थि, मेरी ही देह की देह है; यह “नारी” कहलाएगी; क्‍योंकि यह नर से निकाली गई है।’


उसी प्रकार हम अनेक होते हुए भी मसीह में एक ही शरीर और एक-दूसरे के अंग होते हैं।


क्‍या आप लोग यह नहीं जानते कि आपका शरीर मसीह का अंग है? तो, क्‍या मैं मसीह का अंग ले कर उसे वेश्‍या का अंग बना दूं? कभी नहीं!


कलीसिया मसीह की देह है, मसीह की परिपूर्णता है, जो सब कुछ सब तरह से पूर्णता तक पहुँचा देते हैं।


कोई अपने शरीर से बैर नहीं करता; वरन् वह उसका पालन-पोषण करता और उसकी देख-भाल करता रहता है। मसीह कलीसिया के साथ ऐसा ही करते हैं,


और इस प्रकार शीर्ष अर्थात् मसीह से संयुक्‍त नहीं रह पाते। मसीह वह शीर्ष हैं जिससे समस्‍त शरीर सन्‍धियों और स्‍नायुओं द्वारा पोषित और संगठित हो कर परमेश्‍वर की इच्‍छानुसार बढ़ता है।