ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




आमोस 7:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आमोस यों कहता है: “यारोबआम तलवार से मृत्‍यु के घाट उतारा जाएगा। इस्राएली निस्‍सन्‍देह अपने देश से निष्‍कासित होंगे।” ’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आमोस ने कहा है, ‘यारोबाम तलवार के घाट उतरेगा और इस्राएल के लोगों को बन्दी बनाकर अपने देश से बाहर ले जाए जाएंगे।’”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि आमोस यों कहता है, कि, यारोबाम तलवार से मारा जाएगा, और इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्चय बंघुआई में जाएगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि आमोस यों कहता है, ‘यारोबाम तलवार से मारा जाएगा, और इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्‍चय बँधुआई में जाएगा।’ ”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्योंकि आमोस यह कह रहा है: “ ‘यरोबोअम तलवार से मारा जाएगा, और इस्राएल अपनी मातृभूमि से अलग बंधुआई में चला जाएगा.’ ”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि आमोस यह कहता है, ‘यारोबाम तलवार से मारा जाएगा, और इस्राएल अपनी भूमि पर से निश्चय बँधुआई में जाएगा।’”

अध्याय देखें



आमोस 7:11
13 क्रॉस रेफरेंस  

होशे के राज्‍य-काल के नौवें वर्ष में असीरिया देश के राजा ने राजधानी सामरी नगर पर अधिकार कर लिया। वह इस्राएलियों को बन्‍दी बनाकर असीरिया देश में ले गया। उसने इस्राएलियों को हलह नगर में तथा गोजान क्षेत्र की हाबोर नदी के तट पर, और मादय देश के नगरों में बसाया।


शत्रु निरन्‍तर मेरे कार्यों में अड़ंगा लगाते हैं; उनके समस्‍त विचार मेरे विरुद्ध बुराई के लिए हैं।


तुम प्रभु के नाम में यह नबूवत क्‍यों कर रहे हो कि यह मन्‍दिर शीलोह के मन्‍दिर के समान तहस-नहस हो जाएगा, और यह नगर उजाड़ और निर्जन हो जाएगा?’ सब लोगों ने यिर्मयाह को प्रभु के भवन में घेर लिया।


जब उच्‍चाधिकारियों ने प्रभु के वचन सुने तो वे भय से पीले पड़ गए। उन्‍होंने डर कर एक-दूसरे को देखा। वे बारूक से बोले, ‘हम निश्‍चय ही महाराज को ये बातें बताएंगे।’


आमोस तकोअ गांव का एक चरवाहा था। भूकम्‍प के दो वर्ष पूर्व उसने इस्राएली राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में दर्शन देखा। उन दिनों में यहूदा प्रदेश का राजा ऊज्‍जियाह और इस्राएल प्रदेश का राजा यारोबआम बेन-योआश था। आमोस के ये शब्‍द हैं :


बेत-एल की वेदी के पुरोहित अमस्‍याह ने राजा यारोबआम के पास यह सन्‍देश भेजा, ‘आमोस आपके विरुद्ध इस्राएल प्रदेश के लोगों में षड्‍यन्‍त्र रच रहा है। अब देश उसके शब्‍दों को और अधिक नहीं सह सकता।


अमस्‍याह ने आमोस से कहा, ‘द्रष्‍टा, अपना प्राण बचाकर यहूदा प्रदेश भाग जा। वहीं अपना गुजारा करना और वहीं नबूवत करना।


इसहाक की पहाड़ी शिखर की वेदियाँ उजड़ जाएंगी। इस्राएल के पवित्र स्‍थान खण्‍डहर बन जाएंगे। मैं हाथ में तलवार ले यारोबआम राजवंश के विरुद्ध खड़ा होऊंगा।’


अपने प्रिय पुत्रों के लिए सिर मुंड़ा; गिद्ध के सदृश अपने सिर मुंड़ा; क्‍योंकि वे बन्‍दी होकर अपने देश से निष्‍कासित होंगे।


“इस व्यक्‍ति ने कहा था, ‘मैं परमेश्‍वर का मन्‍दिर ढा सकता हूँ और तीन दिनों में उसे फिर बना सकता हूँ।”


हमने इसे यह कहते सुना है कि येशु नासरी यह स्‍थान नष्‍ट कर देगा और मूसा के द्वारा दी गई प्रथाओं को बदल देगा।”