अय्यूब 8:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तुम्हारी गोद को खुशियों से भर देगा, तुम्हारे ओंठों पर मुस्कुराहट खिलेगी। पवित्र बाइबल परमेश्वर अभी भी तेरे मुख को हँसी से भर देगा और तेरे ओठों को खुशी से चहकायेगा। Hindi Holy Bible वह तो तुझे हंसमुख करेगा; और तुझ से जयजयकार कराएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तो तुझे हँसमुख करेगा; और तुझ से जयजयकार कराएगा। सरल हिन्दी बाइबल अब भी वह तुम्हारे जीवन को हास्य से पूर्ण कर देंगे, तुम उच्च स्वर में हर्षोल्लास करोगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह तो तुझे हँसमुख करेगा; और तुझ से जयजयकार कराएगा। |
उस समय लोगों ने बड़ी-बड़ी बलि चढ़ाई, और आनन्द मनाया; क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें बहुत आनन्द मनाने का अवसर प्रदान किया था। स्त्रियों और बच्चों ने भी आनन्द मनाया। यरूशलेम का आनन्द-स्वर दूर-दूर तक सुनाई दे रहा था।
पर वे यह नहीं कहते, “मेरा सृजन करनेवाला परमेश्वर कहाँ है? वह हमें रात में भी गीत गाने की प्रेरणा देता है।
बल्कि तुम विनाश और अकाल पर हँसोगे; तुम्हें पृथ्वी के किसी भी जंगली पशु से डर नहीं लगेगा।
जब प्रभु सियोन को गुलामी से वापस ले आया तब हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ; हमें प्रभु का यह कार्य स्वप्न लगा!
हमारा मुंह हंसी से भरा था, हमारी जिह्वा जयजयकार कर रही थी। तब विजातीय राष्ट्रों ने कहा, ‘प्रभु ने इनके लिए महान कार्य किए हैं।’
बोने के लिए बीज ले जानेवाला किसान यदि रोता हुआ जाएगा, तो भी वह अपने पूलों के साथ जयजयकार करता हुआ घर लौटेगा।
धन्य हो तुम, जो अभी भूखे हो; क्योंकि तुम तृप्त किये जाओगे। धन्य हो तुम, जो अभी रोते हो; क्योंकि तुम हँसोगे।