क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
अय्यूब 6:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘कृपया, अब मेरी ओर देखो; मैं तुमसे झूठ नहीं बोलूंगा। पवित्र बाइबल किन्तु अब मेरे मुख को पढ़ो। मैं तुमसे झूठ नहीं बोलूँगा। Hindi Holy Bible इसलिये अब कृपा कर के मुझे देखो; निश्चय मैं तुम्हारे साम्हने कदापि झूठ न बोलूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “इसलिये अब कृपा करके मुझे देखो; निश्चय मैं तुम्हारे सामने कदापि झूठ न बोलूँगा। सरल हिन्दी बाइबल “अब कृपा करो और मेरी ओर देखो. फिर देखना कि क्या मैं तुम्हारे मुख पर झूठ बोल सकूंगा? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “इसलिए अब कृपा करके मुझे देखो; निश्चय मैं तुम्हारे सामने कदापि झूठ न बोलूँगा। |
क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
जो मैंने कहा, क्या वह सच नहीं है? कौन व्यक्ति मुझे झूठा सिद्ध कर सकता है? कौन व्यक्ति मेरी बातों को निस्सार कह सकता है?’