जैसे अनावृष्टि और गर्मी से हिम-जल सूख जाता है, वैसे ही अधोलोक पापी लोगों को सुखा डालता है!
अय्यूब 6:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो शीत ऋतु में बर्फ के कारण काली दिखाई देती है, और हिमपात के कारण छिपी रहती है। पवित्र बाइबल जब वे बर्फ से और पिघलते हुए हिम सा रूँध जाती है। Hindi Holy Bible और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उन में हिम छिपा रहता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है। सरल हिन्दी बाइबल जिनमें हिम पिघल कर जल बनता है और उनका जल छिप जाता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे बर्फ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है। |
जैसे अनावृष्टि और गर्मी से हिम-जल सूख जाता है, वैसे ही अधोलोक पापी लोगों को सुखा डालता है!
‘क्या तू कभी हिम के भण्डर-गृहों में गया है? क्या तूने कभी ओलों के भण्डारों को देखा है,
मेरे भाई-बन्धु छिछली नदी के समान विश्वासघाती हैं, वे बरसाती नदी के समान हैं जो ग्रीष्म ऋतु में सूख जाती है;