राजा उज्जियाह ने अपनी समस्त सेना के लिए ढालें, शिरस्त्राण, कवच, धनुष और गोफन तथा चिकने पत्थर तैयार करवाए थे।
अय्यूब 41:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लाठियों की मार भी उसको फूल जैसी लगती है; वह सांग के वार पर हँसता है। पवित्र बाइबल लिब्यातान पर जब मुगदर पड़ता है तो उसे ऐसा लगता है मानों वह कोई तिनका हो। जब लोग उस पर भाले फेंकते हैं, तब वह हँसा करता है। Hindi Holy Bible लाठियां भी भूसे के समान गिनी जाती हैं; वह बर्छी के चलने पर हंसता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लाठियाँ भी भूसे के समान गिनी जाती हैं; वह बर्छी के चलने पर हँसता है। सरल हिन्दी बाइबल लाठी का प्रहार भी ठूंठ के प्रहार समान होता है, वह तो बर्छी की ध्वनि सुन हंसने लगता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लाठियाँ भी भूसे के समान गिनी जाती हैं; वह बर्छी के चलने पर हँसता है। |
राजा उज्जियाह ने अपनी समस्त सेना के लिए ढालें, शिरस्त्राण, कवच, धनुष और गोफन तथा चिकने पत्थर तैयार करवाए थे।