क्या तू जानता है कि उनका गर्भकाल कितने महीने में पूर्ण होता है? क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?
अय्यूब 39:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे बैठकर अपने बच्चे को जन्म देतीं और प्रसव-पीड़ा से मुक्त हो जाती हैं, उस समय का ज्ञान तुझे है? पवित्र बाइबल वे लेट जाती हैं और बच्चों को जन्म देती है, तब उनकी पीड़ा समाप्त हो जाती है। Hindi Holy Bible जब वे बैठ कर अपने बच्चों को जनतीं, वे अपनी पीड़ों से छूट जाती हैं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वे बैठकर अपने बच्चों को जनतीं, और अपनी पीड़ा से छूट जाती हैं? सरल हिन्दी बाइबल प्रसव करते हुए वे झुक जाती हैं; तब प्रसव पीड़ा से मुक्त हो जाती हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब वे बैठकर अपने बच्चों को जनतीं, वे अपनी पीड़ाओं से छूट जाती हैं? |
क्या तू जानता है कि उनका गर्भकाल कितने महीने में पूर्ण होता है? क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?
उनके बच्चे बलवान बनते हैं; वे खुले मैदान में बढ़ते हैं। वे जंगल की ओर निकल जाते हैं, और अपनी मां के पास नहीं लौटते हैं।