ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 39:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘क्‍या जब तू बाज को समझाता है तब वह उड़ता है? दक्षिण की ओर उड़ने के लिए, वह अपने पंख फैलाता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अय्यूब, क्या तूने बाज को सिखाया अपने पंखो को फैलाना और दक्षिण की ओर उड़ जाना?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या तेरे समझाने से बाज़ उड़ता है, और दक्खिन की ओर उड़ने को अपने पंख फैलाता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“क्या तेरे समझाने से बाज उड़ता है, और दक्षिण की ओर उड़ने को अपने पंख फैलाता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“अय्योब, क्या तुम्हारे परामर्श पर बाज आकाश में ऊंचा उठता है तथा अपने पंखों को दक्षिण दिशा की ओर फैलाता है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“क्या तेरे समझाने से बाज उड़ता है, और दक्षिण की ओर उड़ने को अपने पंख फैलाता है?

अध्याय देखें



अय्यूब 39:26
6 क्रॉस रेफरेंस  

जब नरसिंगा बजता है तब वह ‘हिनाहिना’ उठता है; वह दूर से ही सेना-नायकों की गर्जना, उनकी ललकार, युद्ध की गन्‍ध सूँघ लेता है।


क्‍या तेरे आदेश से गरुड़ ऊंचा उड़ता जाता है; और ऊंचे स्‍थान पर अपना घोंसला बनाता है?


धरती पर फूल खिलने लगे। गीत गाने का समय आ गया। हमारे देश में पण्‍डुक का स्‍वर सुनाई देने लगा।


आकाश का लकलक पक्षी भी अपने नियत समय को जानता है; पण्‍डुकी, सूपाबेनी और सारस भी अपने लौटने का समय जानते हैं। किन्‍तु शोक! मेरे निज लोग अपने प्रभु के न्‍याय-सिद्धान्‍तों को नहीं जानते।


‘हारून अपनी पाप-बलि के रूप में बछड़ा चढ़ाएगा और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा। वह अपनी पाप-बलि के लिए बछड़े का वध करेगा।


शुतुर-मुर्ग, रात-शिकरा, जल-कुक्‍कुट, सब प्रकार के शिकरे,