जब वे निराश होते थे तब मैं हंसकर उनमें उत्साह जगाता था; वे मेरे मुख की चमक की उपेक्षा न कर पाते थे।
अय्यूब 39:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब वह महाक्रोध के मारे भूमि को निगलने लगता है; जब नरसिंगे का स्वर उसके कानों में पड़ता है। तब वह अपनी जगह पर स्थिर खड़ा नहीं रह सकता है। पवित्र बाइबल घोड़ा बहुत उत्तेजित है, मैदान पर वह तीव्र गति से दौड़ता है। घोड़ा जब बिगुल की आवाज सुनता है तब वह शान्त खड़ा नहीं रह सकता। Hindi Holy Bible वह रिस और क्रोध के मारे भूमि को निगलता है; जब नरसिंगे का शब्द सुनाई देता है तब वह रुकता नहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह रिस और क्रोध के मारे भूमि को निगलता है; जब नरसिंगे का शब्द सुनाई देता है तब वह रुकता नहीं। सरल हिन्दी बाइबल बड़ी ही रिस और क्रोध से वह लंबी दूरियां पार कर जाता है; तब वह नरसिंगे सुनकर भी नहीं रुकता. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह रिस और क्रोध के मारे भूमि को निगलता है; जब नरसिंगे का शब्द सुनाई देता है तब वह रुकता नहीं। |
जब वे निराश होते थे तब मैं हंसकर उनमें उत्साह जगाता था; वे मेरे मुख की चमक की उपेक्षा न कर पाते थे।
क्या हममें से कोई व्यक्ति उससे यह कह सकता है कि मैं तुझसे बात करना चाहता हूं? क्या किसी मनुष्य ने स्वयं अपने सर्वनाश की कभी इच्छा की है?
जब नरसिंगा बजता है तब वह ‘हिनाहिना’ उठता है; वह दूर से ही सेना-नायकों की गर्जना, उनकी ललकार, युद्ध की गन्ध सूँघ लेता है।
यदि मैं उसको पुकारूँ, और वह मुझे उत्तर दे, तो भी मैं विश्वास नहीं करूंगा कि वह मेरी दुहाई पर ध्यान देगा।
आह! मेरा मन! मेरा मन! मैं पीड़ा से तड़प रहा हूं। आह! मेरा हृदय! मेरे हृदय की धड़कन तेज हो गई है! मैं चुप नहीं रह सकता; क्योंकि मैं युद्ध के बिगुल की आवाज, युद्ध का कोलाहल सुन रहा हूं।
मैं ध्यान से उनकी बातें सुनता हूं, किन्तु वे उचित बात बोलते ही नहीं! एक भी आदमी अपने दुष्कर्म के लिए पश्चात्ताप नहीं करता; बल्कि वह कहता है, “मैंने किया ही क्या है?” जैसे घोड़ा युद्ध के मैदान में बिना समझे-बूझे अपनी नाक की सीध में दौड़ता है, वैसे ही यह जाति मनमाना आचरण कर रही है।
क्या यह संभव है? नगर में नरसिंगा फूंका जाए और नागरिक भयभीत न हों? जब तक प्रभु किसी नगर पर विपत्ति नहीं ढाहता क्या उस नगर पर विपत्ति आ सकती है?
जब इस पर भी शिष्यों को आनन्द के मारे विश्वास नहीं हो रहा था और वे आश्चर्य-चकित बने हुए थे, तब येशु ने कहा, “क्या यहाँ तुम्हारे पास खाने को कुछ है?”