उसके सम्बन्ध में मेरा यह वचन है : “ओ सनहेरिब! सियोन पर्वत की नगरी एक कुंआरी बेटी है; वह तुझे तुच्छ समझती है, वह तेरा मजाक उड़ाती है। तेरे पीठ पीछे कन्या नगरी यरूशलेम मुंह बिचकाती है।
अय्यूब 39:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वह सीधी होकर उड़ने के लिए अपने पंख फैलाती है, तब वह अपनी तीव्र गति के कारण घोड़े और उसके सवार का मजाक उड़ाती है। पवित्र बाइबल किन्तु जब शुतुरमुर्ग दौड़ने को उठती है तब वह घोड़े और उसके सवार पर हँसती है, क्योंकि वह घोड़े से अधिक तेज भाग सकती है। Hindi Holy Bible जिस समय वह सीधी हो कर अपने पंख फैलाती है, तब घोड़े और उसके सवार दोनों को कुछ नहीं समझती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस समय वह भागने के लिये अपने पंख फैलाती है, तब घोड़े और उसके सवार दोनों को कुछ नहीं समझती है। सरल हिन्दी बाइबल यह सब होने पर भी, यदि वह अपनी लंबी काया का प्रयोग करने लगती है, तब वह घोड़ा तथा घुड़सवार का उपहास बना छोड़ती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिस समय वह सीधी होकर अपने पंख फैलाती है, तब घोड़े और उसके सवार दोनों को कुछ नहीं समझती है। |
उसके सम्बन्ध में मेरा यह वचन है : “ओ सनहेरिब! सियोन पर्वत की नगरी एक कुंआरी बेटी है; वह तुझे तुच्छ समझती है, वह तेरा मजाक उड़ाती है। तेरे पीठ पीछे कन्या नगरी यरूशलेम मुंह बिचकाती है।
वह इस प्रकार का व्यवहार क्यों करती है? क्योंकि मुझ-परमेश्वर ने उसको निर्बुद्धि बनाया है; मैंने उसको समझने की शक्ति नहीं दी है।
‘क्या तू घोड़े को उसकी शक्ति प्रदान करता है? क्या तू उसकी गर्दन को अयाल से मंडित करता है?
बल्कि तुम विनाश और अकाल पर हँसोगे; तुम्हें पृथ्वी के किसी भी जंगली पशु से डर नहीं लगेगा।