ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 37:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दक्षिण दिशा से तूफान आता है, और उत्तर की ओर से शीत ऋतु।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दक्षिण से तूफान आते हैं, और उत्तर से सर्दी आया करती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दक्खिन दिशा से बवण्डर और उतरहिया से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रचंड वृष्टि दक्षिण दिशा से बढ़ती चली आती हैं तथा शीत लहर उत्तर दिशा से.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें



अय्यूब 37:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब प्रभु ने अय्‍यूब को बवण्‍डर में से उत्तर दिया। प्रभु ने कहा,


उसने ही आकाश में सप्‍तर्षि, मृगशीर्ष का, कृतिका और दक्षिण नक्षत्रों का निर्माण किया है।


तूने अपने निवास-स्‍थान को उपरले जल पर स्‍थित किया है। तू मेघों को अपना रथ बनाता है; तू पवन के पंखों पर सवारी करता है।


वह बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े भेजता है; उसकी ठण्‍ड से जल जम जाता है।


जैसे मौसमी हवा अपने साथ वर्षा लाती है; वैसे ही चुगलखोर जीभ क्रुद्ध दृष्‍टि उत्‍पन्न करती है।


बेबीलोन के विरुद्ध नबूवत : जैसे नेगेब क्षेत्र में बवंडर उठता है, वैसे ही वह निर्जन प्रदेश से, आतंकमय देश से आ रहा है।


तब प्रभु उनके ऊपर दिखाई देगा, विद्युत के सदृश उसके तीर छूटेंगे, स्‍वामी-प्रभु नरसिंगा फूंकेगा, और वह दक्षिणी बवन्‍डर में प्रस्‍थान करेगा।