ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 37:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘अब आकाश-मण्‍डल में सूर्य प्रखर रूप से चमक रहा है, वायु ने बहकर उसको स्‍वच्‍छ-साफ कर दिया है। निस्‍सन्‍देह मनुष्‍य आकाश की धूप को नहीं देख सकता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

देख, कोई भी व्यक्ति चमकते हुए सूर्य को नहीं देख सकता। जब हवा बादलों को उड़ा देती है उसके बाद वह बहुत उजला और चमचमाता हुआ होता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अभी तो आकाशमण्डल में का बड़ा प्रकाश देखा नहीं जाता जब वायु चलकर उसको शुद्ध करती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“अभी तो आकाशमण्डल में का बड़ा प्रकाश देखा नहीं जाता जब वायु चलकर उसको शुद्ध करती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस समय यह सत्य है, कि मनुष्य के लिए यह संभव नहीं, कि वह प्रभावी सूर्य प्रकाश की ओर दृष्टि कर सके. क्योंकि वायु प्रवाह ने आकाश से मेघ हटा दिया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“अभी तो आकाशमण्डल में का बड़ा प्रकाश देखा नहीं जाता जब वायु चलकर उसको शुद्ध करती है।

अध्याय देखें



अय्यूब 37:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह चन्‍द्रमा के मुख पर मेघ का घूँघट डालता है; वह मेघ से उसका मुँह ढक देता है।


वह अपने हाथ बिजलियों से भर लेता है, और निशाने के स्‍थान पर गिरने का उनको वह आदेश देता है।


क्‍या हममें से कोई व्यक्‍ति उससे यह कह सकता है कि मैं तुझसे बात करना चाहता हूं? क्‍या किसी मनुष्‍य ने स्‍वयं अपने सर्वनाश की कभी इच्‍छा की है?


उत्तर दिशा से सुनहरी ज्‍योति आ रही है; परमेश्‍वर भयप्रद तेज से विभूषित है।


‘वर्षा की धाराओं के लिए किसने रास्‍ते काटे हैं? कड़कने वाली बिजली के लिए किसने मार्ग बनाया है,