ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 37:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या तुम यह भेद जानते हो कि परमेश्‍वर किस प्रकार बादलों को अधर में सन्‍तुलित रखता है? क्‍या तुम उस सिद्ध ज्ञानी परमेश्‍वर के आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों को समझ सकते हो?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्या तू यह जानता है कि आकाश में बादल कैसे लटके रहते हैं। ये एक उदाहरण मात्र हैं। परमेश्वर का ज्ञान सम्पूर्ण है और ये बादल परमेश्वर की अद्भुत कृति हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या तू घटाओं का तौलना, वा सर्वज्ञानी के आश्चर्यकर्म जानता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या तू घटाओं का तौलना, या सर्वज्ञानी के आश्‍चर्यकर्म जानता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या आपको मालूम है कि बादल अधर में कैसे रहते हैं? यह सब उनके द्वारा निष्पादित अद्भुत कार्य हैं, जो अपने ज्ञान में परिपूर्ण हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या तू घटाओं का तौलना, या सर्वज्ञानी के आश्चर्यकर्मों को जानता है?

अध्याय देखें



अय्यूब 37:16
15 क्रॉस रेफरेंस  

वह जल को अपने घने बादलों में बाँध कर रखता है; फिर भी बादल जल के भार से नहीं फटता!


क्‍या कोई व्यक्‍ति मेघों के विस्‍तार का अनुभव कर सकता है? क्‍या कोई मनुष्‍य परमेश्‍वर के निवास- स्‍थान में मेघ-गर्जन को समझ सकता है?


सचमुच मेरी बातें झूठ नहीं हैं, एक सिद्ध ज्ञानी तुम्‍हारे सामने उपस्‍थित है।


‘ओ अय्‍यूब, मेरी बात सुनो; चुपचाप खड़े रहो, और परमेश्‍वर के आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों पर विचार करो।


क्‍या तुम जानते हो कि परमेश्‍वर पृथ्‍वी पर किस प्रकार मेघों से वर्षा कराता है? वह अपने बादलों की बिजली को मानव जाति पर कैसे चमकाता है?


जब देश में दक्षिणी वायु के कारण सन्नाटा छा जाता है, तब तुम्‍हारे वस्‍त्र क्‍यों गर्म हो जाते हैं?


परमेश्‍वर अपनी आवाज से आश्‍चर्यपूर्ण गर्जन करता है; वह बड़े-बड़े कार्य करता है जिनको हम समझ नहीं पाते हैं’


क्‍योंकि परमेश्‍वर ही बड़े-बड़े आश्‍चर्यपूर्ण कर्म, अगणित भेदपूर्ण कार्य करता है।


हे प्रभु, तेरे कार्य कितने अधिक हैं। तूने उन सब कार्यों को बुद्धि से किया है; तेरे द्वारा रचे गए जीवों से पृथ्‍वी परिपूर्ण है।


हमारा स्‍वामी महान और अत्‍यन्‍त शक्‍ति- सम्‍पन्न है; उसकी बुद्धि असीम है।


प्रभु की स्‍तुति और सामर्थ्य, और उसके महान कार्य जो उसने किए, हम उनकी सन्‍तान से नहीं छिपाएंगे, वरन् आगामी पीढ़ी को बताएंगे।


वह प्रभु ही है जो पृथ्‍वी के चक्र के ऊपर विराजमान है। और हम, पृथ्‍वी के निवासी, मात्र टिड्डियां हैं! प्रभु आकाश को वितान के समान तानता है, उसको तम्‍बू के समान फैलाता है ताकि मनुष्‍य उस के नीचे रह सकें।