अत: अहाब भोजन के लिए चला गया। एलियाह कर्मेल पहाड़ के शिखर पर चढ़े। वह भूमि की ओर झुके और उन्होंने दोनों घुटनों के मध्य अपना मुख स्थित किया।
अय्यूब 37:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह काली घटाओं को भाप से भरता है; बादल उसकी बिजलियों को फैला देते हैं। पवित्र बाइबल परमेश्वर बादलों को जल से भरा करता है, और बिजली को बादल के द्वारा बिखेरता है। Hindi Holy Bible फिर वह घटाओं को भाफ़ से लादता, और अपनी बिजली से भरे हुए उजियाले का बादल दूर तक फैलाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह घटाओं को भाप से लादता, और अपनी बिजली से भरे हुए उजियाले का बादल दूर तक फैलाता है। सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर ही घने मेघ को नमी से भर देते हैं; वे नमी के ज़रिए अपनी बिजली को बिखेर देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह घटाओं को भाप से लादता, और अपनी बिजली से भरे हुए उजियाले का बादल दूर तक फैलाता है। |
अत: अहाब भोजन के लिए चला गया। एलियाह कर्मेल पहाड़ के शिखर पर चढ़े। वह भूमि की ओर झुके और उन्होंने दोनों घुटनों के मध्य अपना मुख स्थित किया।
वह अपने हाथ बिजलियों से भर लेता है, और निशाने के स्थान पर गिरने का उनको वह आदेश देता है।
क्या तुम जानते हो कि परमेश्वर पृथ्वी पर किस प्रकार मेघों से वर्षा कराता है? वह अपने बादलों की बिजली को मानव जाति पर कैसे चमकाता है?
वह समस्त आकाश-मण्डल के नीचे उसको व्याप्त कर देता है; वह अपनी बिजली को पृथ्वी के सीमान्तों तक चमकने देता है।
प्रभु ने मुझसे यों कहा : “सूर्य की तेज धूप के समान, फसल की कटनी के समय ओस-भरे बादल के समान मैं अपने निवास-स्थान से उन पर चुपचाप दृष्टिपात करूंगा।”
वह बोल ही रहा था कि उन सब पर एक चमकीला बादल छा गया और उस बादल में से यह वाणी सुनाई पड़ी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्यन्त प्रसन्न हूँ। इसकी बात सुनो।”