परमेश्वर ने कहा, ‘आकाश के नीचे का जल एक स्थान में एकत्र हो, और सूखी भूमि दिखाई दे।’ ऐसा ही हुआ।
अय्यूब 36:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, वह बिजली को अपने चारों ओर फैलाता है, वह समुद्र-तल को ढक देता है। पवित्र बाइबल देख, परमेश्वर कैसे अपनी बिजली को आकाश में चारों ओर बिखेरता है और कैसे सागर के गहरे भाग को ढक देता है। Hindi Holy Bible देख, वह अपने उजियाले को चहुँ ओर फैलाता है, और समुद्र की थाह को ढांपता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देख, वह अपने उजियाले को चारों ओर फैलाता है, और समुद्र की थाह को ढाँपता है। सरल हिन्दी बाइबल देखिए, परमेश्वर ही उजियाले को अपने आस-पास बिखरा लेते हैं तथा महासागर की थाह को ढांप देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देख, वह अपने उजियाले को चहुँ ओर फैलाता है, और समुद्र की थाह को ढाँपता है। |
परमेश्वर ने कहा, ‘आकाश के नीचे का जल एक स्थान में एकत्र हो, और सूखी भूमि दिखाई दे।’ ऐसा ही हुआ।
क्या कोई व्यक्ति मेघों के विस्तार का अनुभव कर सकता है? क्या कोई मनुष्य परमेश्वर के निवास- स्थान में मेघ-गर्जन को समझ सकता है?
कौमों का न्याय वह इन्हीं के द्वारा करता है; वह प्रचुर मात्रा में लोगों को भोजन देता है।
‘वर्षा की धाराओं के लिए किसने रास्ते काटे हैं? कड़कने वाली बिजली के लिए किसने मार्ग बनाया है,
इस्राएली समुद्र के मध्य सूखी भूमि पर चलकर गए। जल उनकी दाहिनी ओर तथा बायीं ओर दीवार बनकर खड़ा था।
जल अपने स्थान को लौटा और रथ, घुड़सवार तथा फरओ की समस्त सेना को, जिसने समुद्र के मध्य में इस्राएलियों का पीछा किया था, डुबो दिया। उनमें से एक भी न बचा।
क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से निकल कर दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मानव-पुत्र अपने दिन में होगा।