सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।
अय्यूब 34:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “यदि मनुष्य परमेश्वर से प्रसन्न रहता है, तो अपने इस कार्य से मनुष्य को कुछ लाभ नहीं!” पवित्र बाइबल क्योंकि अय्यूब कहता है ‘यदि कोई व्यक्ति परमेश्वर की आज्ञा मानने का जतन करता है तो इससे उस व्यक्ति का कुछ भी भला न होगा।’ Hindi Holy Bible उसने तो कहा है, कि मनुष्य को इस से कुछ लाभ नहीं कि वह आनन्द से परमेश्वर की संगति रखे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि उसने कहा है, ‘मनुष्य को इससे कुछ लाभ नहीं कि वह आनन्द से परमेश्वर की संगति रखे।’ सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि उन्होंने यह कहा है, ‘कोई लाभ नहीं होता यदि कोई व्यक्ति परमेश्वर से आनंदित होता.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने तो कहा है, ‘मनुष्य को इससे कुछ लाभ नहीं कि वह आनन्द से परमेश्वर की संगति रखे।’ |
सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।
उन्होंने परमेश्वर से कहा था, “हम से दूर हो! सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमारा क्या कर सकता है?”
यदि तुम धार्मिक हो तो क्या इससे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को सुख मिलता है? क्या तुम्हारे निर्दोष आचरण से उसे लाभ होता है?
क्या वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर में सुख प्राप्त करेगा? क्या वह हर समय उसको पुकारेगा?
वे मुझसे कहते हैं: ‘हम उपवास करते हैं किन्तु तू उसको देखता नहीं, हम अपने प्राण को कष्ट देते हैं, परन्तु तू उस पर ध्यान नहीं देता।’ देखो, जब तुम उपवास करते हो, तब तुम्हारा उद्देश्य अपनी इच्छाओं को पूर्ण करना होता है; तुम अपने मजदूरों पर अत्याचार करते हो।
तुमने क्या यह नहीं कहा है, “परमेश्वर की सेवा करना व्यर्थ है। हमने उसके आदेशों का पालन किया, हम स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु के सम्मुख शोक-संतप्त चलते रहे। हमें क्या लाभ हुआ?