क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
अय्यूब 34:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो दुष्कर्मियों का साथ देता है, जो दुर्जनों की संगति करता है? अय्यूब ने यह भी कहा है : पवित्र बाइबल अय्यूब बुरे लोगों का साथी है और अय्यूब को बुरे लोगों की संगत भाती है। Hindi Holy Bible जो अनर्थ करने वालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? सरल हिन्दी बाइबल जो पापिष्ठ व्यक्तियों की संगति करते हैं; जो दुर्वृत्तों के साथ कार्यों में जुट जाते हैं? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो अनर्थ करनेवालों का साथ देता, और दुष्ट मनुष्यों की संगति रखता है? |
क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
तुम्हारी अधार्मिकता ही तुम्हें विवश करती है। और तुम इस प्रकार की बातें करते हो; तुमने धूर्त की जबान चुनी है!
अय्यूब ने कहा, ‘तू एक मूर्ख स्त्री की तरह बक रही है। क्या हम परमेश्वर के हाथ से केवल सुख ही सुख ग्रहण करें, और दु:ख नहीं?’ अय्यूब पर ये विपत्तियाँ आईं, किन्तु उसने पाप नहीं किया; उसने परमेश्वर को नहीं कोसा।
“यदि मनुष्य परमेश्वर से प्रसन्न रहता है, तो अपने इस कार्य से मनुष्य को कुछ लाभ नहीं!”
धन्य है वह मनुष्य जो दुर्जनों की सम्मति पर नहीं चलता, जो पापियों के मार्ग पर खड़ा नहीं होता, और जो उपहास-प्रिय झुण्ड में नहीं बैठता;
जो मनुष्य बुद्धिमानों का सत्संग करता है, वह स्वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।
ये वरदान दुर्जनों के मार्ग से तुझे बचाएंगे, वे कुटिल बातें करने वाले लोगों से तेरी रक्षा करेंगे।