ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 34:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह नहीं चाहता है कि कोई अधार्मिक राजा राज्‍य करे, और प्रजा अत्‍याचार के जाल में फंसे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तो फिर एक ऐसा व्यक्ति है जो परमेश्वर के विरुद्ध है और लोगों को छलता है, तो परमेश्वर उसे राजा बनने नहीं दे सकता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ताकि भक्तिहीन राज्य करता न रहे, और प्रजा फन्दे में फंसाई न जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ताकि भक्‍तिहीन राज्य करता न रहे, और प्रजा फन्दे में फँसाई न जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु दुर्जन शासक न बन सकें, और न ही वे प्रजा के लिए मोहजाल प्रमाणित हों.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ताकि भक्तिहीन राज्य करता न रहे, और प्रजा फंदे में फँसाई न जाए।

अध्याय देखें



अय्यूब 34:30
17 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु इस्राएलियों ने नहीं सुना। मनश्‍शे ने उनको पथ-भ्रष्‍ट किया। इसलिए जिन जातियों को प्रभु ने इस्राएलियों के सम्‍मुख मिटाया था, उनसे अधिक दुष्‍कर्म इस्राएलियों ने किये।


कि दुर्जन की विजय अल्‍पकालीन होती है, अधर्मी का आनन्‍द क्षणिक होता है,


क्‍या न्‍याय से घृणा करनेवाला शासन कर सकता है? जो परमेश्‍वर धार्मिक और शक्‍तिशाली है, क्‍या तुम उसको दोषी ठहरा सकते हो?


‘परमेश्‍वर की आंखें मनुष्‍य के आचरण पर लगी रहती हैं, वह उसके हर कदम की निगरानी करता है।


यदि परमेश्‍वर चुप रहता है तो उसको कौन दोषी ठहरा सकता है? जब वह अपना मुख छिपा लेता है तब कौन उसका दर्शन पा सकता है, वह चाहे कोई राष्‍ट्र हो अथवा मनुष्‍य?


‘क्‍या किसी व्यक्‍ति ने कभी परमेश्‍वर से यह कहा, “मैंने तेरी ताड़ना सह ली, अब मैं फिर बुरा कर्म नहीं करूंगा।


पर परमेश्‍वर उनके चंगुल से अनाथों की रक्षा करता है, वह निर्बलों को बलवानों के हाथ से बचाता है।


जब मनुष्‍यों के मध्‍य नीचता की प्रशंसा की जाती है, तब नीच लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं।


युद्ध के शस्‍त्रों से बुद्धि उत्तम है, किन्‍तु एक दुर्जन अनेक भले कार्यों को नष्‍ट कर देता है।


मैंने तुझे क्रोध में राजा दिए थे, पर अब मैंने रोष में उन्‍हें वापस ले लिया।


एफ्रइम अत्‍याचारी है, वह न्‍याय का गला घोंट रहा है। वह निस्‍सारता के पीछे हाथ धोकर पड़ा है।


ओ यहूदा कुल! तूने राजा ओमरी की संविधियों को माना, तूने अहाब के राजवंश के कार्यों के अनुरूप कार्य किया। तूने उनके परामर्श के अनुसार आचरण किया। अत: मैं तुझे उजाड़ दूंगा। तेरे नागरिकों को उपहास का पात्र बना दूंगा। तू अन्‍य कौमों की निन्‍दा सहेगा।’