अय्यूब 33:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, तुम्हें मुझसे आतंकित होने की आवश्यकता नहीं; मेरे प्रश्नों के भार से तुम दबोगे नहीं! पवित्र बाइबल अय्यूब, तू मुझ से मत डर। मैं तेरे साथ कठोर नहीं होऊँगा। Hindi Holy Bible सुन, तुझे मेरे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुन, मेरे डर के मारे तुझे घबराने की आवश्यकता नहीं है, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। सरल हिन्दी बाइबल सुनिए, मुझसे आपको किसी प्रकार का भय न हो, मैं आपको किसी भी रीति से कठोर नहीं करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुन, तुझे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। |
‘निस्सन्देह, तुमने मेरी उपस्थिति में अपने मित्रों के सम्मुख अपना पक्ष प्रस्तुत किया है; मैंने तुम्हारी बातें सुनी हैं।
तू तो मेरे समान मनुष्य नहीं है, अन्यथा मैं तुझसे बहस करता, और हम-दोनों न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते!