आप भ्रम में मत रहिए कि आपने बुद्धि पा ली है; केवल परमेश्वर ही अय्यूब को उनकी भूल बता सकता है, मनुष्य नहीं!
अय्यूब 32:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अय्यूब ने मेरे विरुद्ध कुछ नहीं कहा, और न मैं आप लोगों के तर्कों के समान उनको उत्तर दूंगा।’ पवित्र बाइबल किन्तु अय्यूब मेरे विरोध में नहीं बोल रहा था, इसलिये मैं उन तर्को का प्रयोग नहीं करुँगा जिसका प्रयोग तुम तीनों ने किया था। Hindi Holy Bible जो बातें उसने कहीं वह मेरे विरुद्ध तो नहीं कहीं, और न मैं तुम्हारी सी बातों से उसको उत्तर दूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो बातें उस ने कहीं वह मेरे विरुद्ध नहीं कहीं, और न मैं तुम्हारी सी बातों से उसको उत्तर दूँगा। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि अय्योब ने अपना वक्तव्य मेरे विरोध में लक्षित नहीं किया था, मैं तो उन्हें आप लोगों के समान विचार से उत्तर भी न दे सकूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो बातें उसने कहीं वह मेरे विरुद्ध तो नहीं कहीं, और न मैं तुम्हारी सी बातों से उसको उत्तर दूँगा। |
आप भ्रम में मत रहिए कि आपने बुद्धि पा ली है; केवल परमेश्वर ही अय्यूब को उनकी भूल बता सकता है, मनुष्य नहीं!
एलीहू ने स्वयं से कहा, ‘अय्यूब के मित्र घबरा गए हैं, उन्हें उत्तर सूझ नहीं रहा है। उनके पास उत्तर देने को शब्द नहीं रहे।
यदि तुम उत्तर दे सकते हो, तो दो; अपने तर्कों को क्रम से रखो, और मेरे सम्मुख अपना पक्ष प्रस्तुत करो।