अय्यूब 30:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह पूरे बल से मेरा वस्त्र पकड़ लेता है; मेरे कुरते के गले की तरह वह मुझे कस लेता है। पवित्र बाइबल मेरे गिरेबान को परमेश्वर बड़े बल से पकड़ता है, वह मेरे कपड़ों का रूप बिगाड़ देता है। Hindi Holy Bible मेरी बीमारी की बहुतायत से मेरे वस्त्र का रूप बदल गया है; वह मेरे कुर्ते के गले की नाईं मुझ से लिपटी हुई है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी बीमारी की बहुतायत से मेरे वस्त्र का रूप बदल गया है; वह मेरे कुर्त्ते के गले के समान मुझ से लिपटी हुई है। सरल हिन्दी बाइबल बड़े ही बलपूर्वक मेरे वस्त्र को पकड़ा गया है तथा उसे मेरे गले के आस-पास कस दिया गया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी बीमारी की बहुतायत से मेरे वस्त्र का रूप बदल गया है; वह मेरे कुर्त्ते के गले के समान मुझसे लिपटी हुई है। |
अत: शैतान प्रभु के दरबार से निकलकर चला गया। शैतान ने अय्यूब को सिर से पैर तक घिनौने फोड़ों से भर दिया।
मेरा शरीर कीड़ों का घर है, मेरी देह पर मिट्टी की परत चढ़ी है। मेरी चमड़ी कड़ी पड़ गई है, और वह फिर गलने लगी है।
कोई व्यक्ति जिसमें शारीरिक दोष होगा, निकट नहीं आएगा, चाहे वह अन्धा, लंगड़ा, विकृत मुखवाला, असमान अंगवाला हो,