ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 30:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे मानो चौड़ी दरार से मुझ पर धावा करते हैं; वे ध्‍वस्‍त स्‍थानों से मुझ पर टूट पड़ते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे मुझ पर ऐसे वार करते हैं, जैसे वे दिवार में सूराख निकाल रहें हो। एक के बाद एक आती लहर के समान वे मुझ पर झपट कर धावा करते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मानो बड़े नाके से घुसकर वे आ पड़ते हैं, और उजाड़ के बीच में हो कर मुझ पर धावा करते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मानो बड़े नाके से घुसकर वे आ पड़ते हैं, और उजाड़ के बीच में होकर मुझ पर धावा करते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे आते हैं तो ऐसा मालूम होता है मानो वे दीवार के सूराख से निकलकर आ रहे हैं; वे तूफान में से लुढ़कते हुए आते मालूम होते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मानो बड़े नाके से घुसकर वे आ पड़ते हैं, और उजाड़ के बीच में होकर मुझ पर धावा करते हैं।

अध्याय देखें



अय्यूब 30:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

वे अपने नियत समय से पहले उठा लिये गए, उनकी नींव तक बह गई।


वे मेरे जीवन-मार्ग को तोड़-फोड़ देते हैं; वे मेरी विपत्ति को बढ़ाते हैं; फिर भी कोई उनको रोकता नहीं!


आतंक ने मुझे घेर लिया है, मेरी प्रतिष्‍ठा मानो हवा में उड़ गई! मेरी सुख-समृद्धि बादल के सदृश लुप्‍त हो गई।


मृत्‍यु के पाश ने मुझे लपेट लिया। विनाश की प्रचंड धारा ने मुझ पर आक्रमण किया,