राहेल ने कहा, ‘देखो, मेरी सेविका बिल्हा है। तुम उससे सहवास करो, जिससे वह मेरे घुटनों पर सन्तान को जन्म दे। शायद उसके माध्यम से मुझे सन्तान प्राप्त हो।’
अय्यूब 3:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं पिता के घुटनों पर क्यों रखा गया? मुझे माँ का दूध क्यों पिलाया गया? पवित्र बाइबल क्यों मेरी माँ ने गोद में रखा? क्यों मेरी माँ की छातियों ने मुझे दूध पिलाया। Hindi Holy Bible मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया? सरल हिन्दी बाइबल क्यों उन घुटनों ने मुझे थाम लिया तथा मेरे दुग्धपान के लिए वे स्तन तत्पर क्यों थे? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं घुटनों पर क्यों लिया गया? मैं छातियों को क्यों पीने पाया? |
राहेल ने कहा, ‘देखो, मेरी सेविका बिल्हा है। तुम उससे सहवास करो, जिससे वह मेरे घुटनों पर सन्तान को जन्म दे। शायद उसके माध्यम से मुझे सन्तान प्राप्त हो।’
यूसुफ ने एफ्रइम की संतान को तीसरी पीढ़ी तक देखा। मनश्शे के पुत्र मकीर के बच्चे भी यूसुफ के घुटनों पर उत्पन्न हुए थे।
प्रभु यों कहता है : ‘मैं यरूशलेम की समृद्धि को नदी की बाढ़ के सदृश बनाऊंगा; राष्ट्रों की सम्पत्ति को उमड़ती हुई जल-धारा के समान उसकी ओर प्रवाहित करूंगा। ओ यरूशलेम के पुत्र-पुत्रियो! तुम अपनी मां का स्तन-पान करोगे! वह तुम्हें अपनी पीठ पर बैठाकर ले जाएगी। तुम उसके घुटनों पर कूदोगे।