अय्यूब 29:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सामंत भी बात करना बन्द कर देते थे, वे अपने मुंह पर हाथ रख लेते थे। पवित्र बाइबल जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, तो बोलना बन्द किया करते थे। Hindi Holy Bible हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुंह मूंदे रहते थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह बन्द किए रहते थे। सरल हिन्दी बाइबल यहां तक कि शासक अपना वार्तालाप रोक देते थे तथा मुख पर हाथ रख लेते थे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह मूँदे रहते थे। |
‘तब लोग मेरी बात ध्यान से सुनते, और मेरी प्रतीक्षा करते थे, मेरा परामर्श जानने के लिए चुपचाप बैठे रहते थे।
‘अय्यूब, यदि कोई तुमसे इस सम्बन्ध में कुछ कहे तो क्या तुम्हें बुरा लगेगा? पर बिना बोले कोई कब तक चुप रह सकता है?
‘प्रभु, मैं एक तुच्छ मनुष्य हूँ, मैं तुझे क्या उत्तर दे सकता हूँ? मैंने अपने ओंठ सिल लिये हैं।
‘अत: मैं अपना मुंह बन्द नहीं रखूंगा; मैं अपनी आत्मा की वेदना के कारण बोलूंगा; मैं अपने प्राण की कटुता के कारण, हे परमेश्वर, तुझसे शिकायत करूंगा! क्या मैं समुद्री राक्षस हूं कि तू मुझे पहरे में रखता है, जिससे मैं बन्धन-मुक्त न होऊं?
जो मनुष्य अधिक बोलता है, वह अपराध करने से बच नहीं सकता; पर अपनी जीभ को वश में रखनेवाला मनुष्य बुद्धिमान है!
यदि तूने अपनी प्रशंसा करने की मूर्खता की है, यदि तूने दुष्कर्म करने का षड्यन्त्र रचा है, तो अपने मुंह को बन्द रख।
मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! आप यह अच्छी तरह समझ लें। प्रत्येक व्यक्ति सुनने के लिए तत्पर रहे, किन्तु बोलने और क्रोध करने में देर करे;
उन्होंने उससे कहा, ‘आप चुप रहिए, अपने मुँह पर हाथ रखिए। आप हमारे साथ चलिए। हमारे आदरणीय पिता और पुरोहित बनिए। इन दोनों में क्या श्रेष्ठ है: एक व्यक्ति के परिवार का पुरोहित बनना अथवा इस्राएलियों के एक कुल और गोत्र का पुरोहित बनना?’