ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 28:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तब बुद्धि कहाँ प्राप्‍त हो सकती है? समझ किस स्‍थान में उपलब्‍ध है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तो फिर हम कहाँ विवेक को पाने जायें? हम कहाँ समझ सीखने जायें?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर बुद्धि कहां मिल सकती है? और समझ का स्थान कहां?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब, कहां है विवेक का उद्गम? कहां है समझ का निवास?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ?

अध्याय देखें



अय्यूब 28:20
9 क्रॉस रेफरेंस  

‘किन्‍तु बुद्धि कहाँ प्राप्‍त होगी? किस स्‍थान पर समझ मिलती है?


वह सब प्राणियों की आंखों से छिपी है; वह आकाश के पक्षियों के लिए अगोचर है।


‘केवल परमेश्‍वर ही बुद्धि का मार्ग समझता है, वह उसका स्‍थान जानता है।


परमेश्‍वर ने मनुष्‍य से कहा, “देखो, मुझ-प्रभु की भक्‍ति करना ही बुद्धिमानी है; और बुराई से दूर रहना ही समझदारी है!” ’


प्रभु ही बुद्धि देता है; उसके मुख से ही ज्ञान और समझ की बातें निकलती हैं।


सभी उत्तम दान और सभी पूर्ण वरदान ऊपर के हैं और नक्षत्रों के उस सृष्‍टिकर्ता पिता के यहाँ से उतरते हैं, जिस में न तो कोई परिवर्तन है और न परिक्रमा के कारण कोई अन्‍धकार।


यदि आप लोगों में से किसी में बुद्धि का अभाव हो, तो वह परमेश्‍वर से प्रार्थना करे और उसे बुद्धि मिलेगी; क्‍योंकि परमेश्‍वर खुले हाथ और खुशी से सब को देता है।