अत: तू अपने सेवक को ऐसा हृदय प्रदान कर कि वह प्रजा की बात सुने, उनका न्याय करे; वह भले और बुरे को परख सके। प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है?’
अय्यूब 28:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘किन्तु बुद्धि कहाँ प्राप्त होगी? किस स्थान पर समझ मिलती है? पवित्र बाइबल “किन्तु कोई व्यक्ति विवेक कहाँ पा सकता है और हम कहाँ जा सकते हैं समझ पाने को Hindi Holy Bible परन्तु बुद्धि कहां मिल सकती है? और समझ का स्थान कहां है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “परन्तु बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है? सरल हिन्दी बाइबल प्रश्न यही उठता है कि कहां मिल सकती है बुद्धि? कहां है वह स्थान जहां समझ की जड़ है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “परन्तु बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है? |
अत: तू अपने सेवक को ऐसा हृदय प्रदान कर कि वह प्रजा की बात सुने, उनका न्याय करे; वह भले और बुरे को परख सके। प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है?’
वह जलधाराओं को बांध देता है, जिससे बून्दें नहीं टपकतीं; वह छिपी हुई वस्तुओं को बाहर प्रकाश में लाता है।
परमेश्वर ने मनुष्य से कहा, “देखो, मुझ-प्रभु की भक्ति करना ही बुद्धिमानी है; और बुराई से दूर रहना ही समझदारी है!” ’
सभी उत्तम दान और सभी पूर्ण वरदान ऊपर के हैं और नक्षत्रों के उस सृष्टिकर्ता पिता के यहाँ से उतरते हैं, जिस में न तो कोई परिवर्तन है और न परिक्रमा के कारण कोई अन्धकार।
यदि आप लोगों में से किसी में बुद्धि का अभाव हो, तो वह परमेश्वर से प्रार्थना करे और उसे बुद्धि मिलेगी; क्योंकि परमेश्वर खुले हाथ और खुशी से सब को देता है।