वह जलधाराओं को बांध देता है, जिससे बून्दें नहीं टपकतीं; वह छिपी हुई वस्तुओं को बाहर प्रकाश में लाता है।
अय्यूब 28:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह चट्टानों को काटकर उनमें से मार्ग निकालता है; तब उसको सब कीमती वस्तुएँ दिखाई देती हैं! पवित्र बाइबल काम करने वाले सुरंगे काटते हैं, वे चट्टान के खजाने को चट्टानों के भीतर देख लिया करते हैं। Hindi Holy Bible वह चट्टान खोद कर नालियां बनाता, और उसकी आंखों को हर एक अनमोल वस्तु दिखाई पड़ती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह चट्टान खोदकर नालियाँ बनाता, और उसकी आँखों को हर एक अनमोल वस्तु दिखाई पड़ती है। सरल हिन्दी बाइबल वह चट्टानों में से मार्ग निकाल लेते हैं तथा उनकी दृष्टि वहीं पड़ती है, जहां कुछ अमूल्य होता है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह चट्टान खोदकर नालियाँ बनाता, और उसकी आँखों को हर एक अनमोल वस्तु दिखाई देती है। |
वह जलधाराओं को बांध देता है, जिससे बून्दें नहीं टपकतीं; वह छिपी हुई वस्तुओं को बाहर प्रकाश में लाता है।
तूने अपने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई प्रत्यंचा पर बाण रखे। (सेलाह) तूने भूमि को चीरकर नदियाँ बहाईं।