तूने यह कुकर्म छिपकर किया। परन्तु मैं समस्त इस्राएली समाज के सम्मुख, सूरज के प्रकाश में यह कार्य करवाऊंगा।” ’
अय्यूब 24:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) व्यभिचारी मनुष्य की आँखें दिन डूबने की प्रतीक्षा करती हैं; वह सोचता है, “किसी की दृष्टि मुझ पर नहीं पड़ेगी” ; वह अपने मुँह पर नकाब डाल लेता है। पवित्र बाइबल वह व्यक्ति जो व्यभिचार करता है, रात आने की बाट जोहा करता है, वह सोचता है उसे कोई नहीं देखेगा और वह अपना मुख ढक लेता है। Hindi Holy Bible व्यभिचारी यह सोच कर कि कोई मुझ को देखने न पाए, दिन डूबने की राह देखता रहता है, और वह अपना मुंह छिपाए भी रखता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) व्यभिचारी यह सोचकर कि कोई मुझ को देखने न पाए, दिन डूबने की राह देखता रहता है, और वह अपना मुँह छिपाए भी रखता है। सरल हिन्दी बाइबल व्यभिचारी की दृष्टि रात आने की प्रतीक्षा करती रहती है, वह विचार करता है, ‘तब मुझे कोई देख न सकेगा.’ वह अपने चेहरे को अंधेरे में छिपा लेता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 व्यभिचारी यह सोचकर कि कोई मुझ को देखने न पाए, दिन डूबने की राह देखता रहता है, और वह अपना मुँह छिपाए भी रखता है। |
तूने यह कुकर्म छिपकर किया। परन्तु मैं समस्त इस्राएली समाज के सम्मुख, सूरज के प्रकाश में यह कार्य करवाऊंगा।” ’
‘यदि मेरा हृदय पड़ोसी की पत्नी पर मोहित हो गया था; और मैं उसके द्वार पर घात में बैठता था
अभागा अपने हृदय में यह सोचता है, “परमेश्वर मुझे भूल गया। उसने अपना मुख छिपा लिया। वह फिर कभी इधर नहीं देखेगा।”
तब उसने मुझसे कहा, ‘मानव, तू देख रहा है कि इस्राएल-कुल के धर्मवृद्ध अंधकार में अपने पूजागृहों में क्या कर रहे हैं? ये कहते हैं, कि प्रभु हमें नहीं देखता है। वह तो हमारे देश को छोड़कर चला गया है।’
तब उसने मुझसे कहा, ‘ओ मानव, यहूदा और इस्राएल प्रदेशों की जनता ने महादुष्कर्म किया है। उनका सारा देश रक्तपात से भर गया है। यरूशलेम नगर में अन्याय ही अन्याय दिखाई देता है। वे कहते हैं, “प्रभु हमारे देश को छोड़ कर चला गया है, वह हमें नहीं देखता है।”