अय्यूब 23:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या वह अपने महासामर्थ्य के साथ मुझसे मुकदमा लड़ेगा? नहीं, बल्कि वह मुझ पर ध्यान देगा। पवित्र बाइबल क्या परमेश्वर अपनी महाशक्ति के साथ मेरे विरुद्ध होता नहीं! वह मेरी सुनेगा। Hindi Holy Bible क्या वह अपना बड़ा बल दिखा कर मुझ से मुक़द्दमा लड़ता? नहीं, वह मुझ पर ध्यान देता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या वह अपना बड़ा बल दिखाकर मुझ से मुक़द्दमा लड़ता? नहीं, वह मुझ पर ध्यान देता। सरल हिन्दी बाइबल क्या वह अपनी उस महाशक्ति के साथ मेरा सामना करेंगे? नहीं! निश्चयतः वह मेरे निवेदन पर ध्यान देंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या वह अपना बड़ा बल दिखाकर मुझसे मुकद्दमा लड़ता? नहीं, वह मुझ पर ध्यान देता। |
‘यदि तुम बलवान का सामर्थ्य देखना चाहते हो, तो परमेश्वर को देखो! यदि न्याय का प्रश्न है तो कौन उससे मुकदमा लड़ सकता है?
यदि मनुष्य उससे बहस करना भी चाहे तो वह उसके हजार प्रश्नों में से एक प्रश्न का भी उत्तर नहीं दे सकेगा।
परमेश्वर बुद्धिमान है, वह सर्वशक्तिमान है, किस मनुष्य ने हठ पूर्वक उसका विरोध किया, और सफलता प्रप्त की?
मुझ में अब कोप नहीं रहा। यदि मैं कंटीले झाड़-झंखाड़ पाऊंगा, तो मैं उसके विरुद्ध युद्ध छेड़ दूंगा, मैं उन-सब को भस्म कर दूंगा।
नहीं, प्रभु ने उन्हें थोड़ा-थोड़ा ताड़ित किया; उन्हें अपने देश से निर्वासित कर दंडित किया। जिस समय पूर्वी पवन बह रहा था, उसने उन्हें अपनी प्रचण्ड वायु से खदेड़ दिया।
‘ओ इस्राएल के वंशजो, मैं, स्वामी-प्रभु कहता हूँ : मेरे जीवन की सौगन्ध! मैं अपने बाहुबल से, अपना हाथ बढ़ाकर और तुम्हें गुलाम बनानेवाले राष्ट्रों पर अपना क्रोध उण्डेल कर तुम्हारा उद्धार करूंगा, और मैं स्वयं तुम्हारा राजा हूंगा।
वहां से निकाल कर मैं तुम्हें “राष्ट्रों के निर्जन प्रदेश” में लाऊंगा, और वहां मैं आमने-सामने तुम्हारा न्याय करूंगा।