क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
अय्यूब 21:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पहले मेरी बातें सुनकर सह लो, ताकि मैं अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकूँ। जब मैं अपनी बातें समाप्त कर लूँगा तब तुम मेरा मजाक उड़ाना। पवित्र बाइबल जब मैं बोलता हूँ तो तू धीरज रख, फिर जब मैं बोल चुकूँ तब तू मेरी हँसी उड़ा सकता है। Hindi Holy Bible मेरी कुछ तो सहो, कि मैं भी बातें करूं; और जब मैं बातें कर चुकूं, तब पीछे ठट्ठा करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी कुछ तो सहो कि मैं भी बातें करूँ; और जब मैं बातें कर चुकूँ, तब ठट्ठा करना। सरल हिन्दी बाइबल मेरे उद्गार पूर्ण होने तक धैर्य रखना, बाद में तुम मेरा उपहास कर सकते हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी कुछ तो सहो, कि मैं भी बातें करूँ; और जब मैं बातें कर चुकूँ, तब पीछे ठट्ठा करना। |
क्या तुम्हारी बकवास लोगों को चुप करा सकती है? यदि तुम परमेश्वर के न्याय का मजाक उड़ाओगे तो क्या लोग तुम्हें लज्जित नहीं करेंगे?
जब वह छानबीन करेगा तो क्या यह तुम्हारे लिए अच्छा होगा? क्या तुम उसे भी धोखा दे सकते हो जैसे कोई व्यक्ति किसी आदमी को धोखा देता है?
लोग मुझे निगलने के लिए मुँह बाये खड़े हैं; वे धृष्टतापूर्वक मेरे गाल पर चांटे मारते हैं। वे सब मेरे विरुद्ध इकट्ठे हो रहे हैं।
निस्सन्देह मेरे चारों ओर निंदक जमा हो गए हैं; मेरी आँखें उनके भड़कानेवाले कामों को देखती हैं।