तुम कहते हो, “गरीबों पर अन्याय करने वाले सेठ का महल कहाँ गया? वह निवास-स्थान कहाँ है जहाँ दुर्जन रहता था?”
अय्यूब 21:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर क्या तुमने कभी अनुभवी राहगीरों से पूछा? क्या तुम उनकी साक्षी को स्वीकार नहीं करते? पवित्र बाइबल “किन्तु तूने कभी बटोहियों से नहीं पूछा और उनकी कहानियों को नहीं माना। Hindi Holy Bible परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, सरल हिन्दी बाइबल क्या तुमने कभी अनुभवी यात्रियों से प्रश्न किया है? क्या उनके साक्ष्य से तुम परिचित हो? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, |
तुम कहते हो, “गरीबों पर अन्याय करने वाले सेठ का महल कहाँ गया? वह निवास-स्थान कहाँ है जहाँ दुर्जन रहता था?”
सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।
राह से गुजरनेवाले भी यह नहीं कहते, ‘प्रभु की आशिष तुम पर हो! हम तुम्हें प्रभु-नाम से आशिष देते हैं।’