उन्होंने परमेश्वर से कहा था, “हम से दूर हो! सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमारा क्या कर सकता है?”
अय्यूब 21:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये ही लोग परमेश्वर से कहते हैं, “हम से दूर हो! हमें तेरे मार्ग का ज्ञान नहीं चाहिए।” पवित्र बाइबल किन्तु बुरे लोग परमेश्वर से कहा करते है, ‘हमें अकेला छोड़ दे। और इसकी हमें परवाह नहीं कि तू हमसे कैसा जीवन जीना चाहता है।’ Hindi Holy Bible तौभी वे ईश्वर से कहते थे, कि हम से दूर हो! तेरी गति जानने की हम को इच्छा नहीं रहती। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तौभी वे परमेश्वर से कहते, ‘हम से दूर हो! तेरी गति जानने की हम को इच्छा नहीं रहती। सरल हिन्दी बाइबल वे तो परमेश्वर को आदेश दे बैठते हैं, ‘दूर हो जाइए मुझसे!’ कोई रुचि नहीं है हमें आपकी नीतियों में. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो भी वे परमेश्वर से कहते थे, ‘हम से दूर हो! तेरी गति जानने की हमको इच्छा नहीं है। |
उन्होंने परमेश्वर से कहा था, “हम से दूर हो! सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमारा क्या कर सकता है?”
वे उसका अनुसरण करना छोड़कर उसके मार्ग से भटक गए थे, वे उसके आचरण-नियमों की उपेक्षा करते थे।
पर वे यह नहीं कहते, “मेरा सृजन करनेवाला परमेश्वर कहाँ है? वह हमें रात में भी गीत गाने की प्रेरणा देता है।
अभागा अपने हृदय में यह सोचता है, “परमेश्वर मुझे भूल गया। उसने अपना मुख छिपा लिया। वह फिर कभी इधर नहीं देखेगा।”
वह चालीस वर्ष तक उस पीढ़ी से घृणा करता रहा। प्रभु ने यह कहा था, ‘ये हृदय के भ्रष्ट लोग हैं, ये मेरे मार्गों को नहीं जानते हैं।’
‘ओ अज्ञानियो, कब तक तुम अज्ञान गले लगाए रखोगे? ज्ञान की हंसी उड़ाने वालो, कब तक तुम ज्ञान की हंसी उड़ाते रहोगे? ओ मुर्खो, तुम कब तक ज्ञान से बैर रखोगे?
प्रभु के प्रति भय-भाव ही बुद्धि का मूल है, जो मूर्ख हैं; वे ही बुद्धि और शिक्षा को तुच्छ समझते हैं।
नबियो, मार्ग छोड़ दो, रास्ते से हट जाओ। इस्राएल के पवित्र परमेश्वर के विषय में हमें और न सुनाओ।”
ओ लोगो, मुझ-प्रभु के वचन पर ध्यान दो। क्या मैं इस्राएली कौम के लिए निर्जन प्रदेश के सदृश अथवा घोर अन्धकारमय क्षेत्र के सदृश भटकाने वाला था? तब मेरे निज लोग यह क्यों कहते हैं, “हम स्वतन्त्र हैं, हम तेरे पास नहीं आएंगे” ?
वे अत्याचार पर अत्याचार, बार-बार छल-कपट करते हैं; उनके विषय में स्वयं प्रभु कहता है: ‘वे मेरी उपस्थिति का अनुभव करना नहीं चाहते।’
मछुआ उन सबको कांटे से ऊपर खींचता है, अपने जाल से उन्हें घसीटता है। वह महाजाल में उन्हें फंसाता है। तब वह आनन्दित और प्रसन्न होता है।
वह येशु को देख कर चिल्ला उठा और दण्डवत् कर ऊंचे स्वर से बोला, “येशु! सर्वोच्च परमेश्वर के पुत्र! मुझ से आप को क्या काम? मैं आप से विनती करता हूँ, मुझे न सताइए”;
तब गेरासेन के आसपास के सब लोगों ने येशु से यह निवेदन किया, “आप हमारे यहाँ से चले जाइए;” क्योंकि वे बहुत डर गए थे। येशु नाव पर चढ़ कर लौट गये।
उन्होंने परमेश्वर का सच्चा ज्ञान प्राप्त करना उचित नहीं समझा, इसलिए परमेश्वर ने उन्हें उनकी भ्रष्ट बुद्धि पर छोड़ दिया, जिससे वे अनुचित आचरण करने लगे।
क्योंकि शारीरिक आचरण की चिन्ता करना परमेश्वर के प्रतिकूल है। यह शारीरिक चिन्ता परमेश्वर के नियम के अधीन नहीं होती और हो भी नहीं सकती।