ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 21:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भेड़ों के झुण्‍ड की तरह दुर्जनों के अनेक बच्‍चे होते हैं; वे उनको बाहर भेजते हैं और बच्‍चे आनन्‍द से नाचते-कूदते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बुरे लोग बच्चों को बाहर खेलने भेजते हैं मेमनों के जैसे, उनके बच्चें नाचते हैं चारों ओर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे अपने लड़कों को झुण्ड के झुण्ड बाहर जाने देते हैं, और उनके बच्चे नाचते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे अपने लड़कों को झुण्ड के झुण्ड बाहर जाने देते हैं, और उनके बच्‍चे नाचते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके बालक संख्या में झुंड समान होते हैं; तथा खेलते रहते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे अपने लड़कों को झुण्ड के झुण्ड बाहर जाने देते हैं, और उनके बच्चे नाचते हैं।

अध्याय देखें



अय्यूब 21:11
4 क्रॉस रेफरेंस  

उनका सांड़ अचूक रूप से गाय को गाभिन करता है, गाय बच्‍चे को जन्‍म देती है, और उसका कभी गर्भपात नहीं होता है।


दुर्जन डफ और वीणा की धुन पर गाते हैं; वे बांसुरी की तान पर आनन्‍द मनाते हैं।


किन्‍तु वह दरिद्र को पीड़ा से निकाल कर उन्नत करता है, वह उनके परिवारों को रेवड़ के सदृश विशाल बनाता है।