उसे चार गुना भेड़ लौटाना होगा; क्योंकि उसने यह अन्यायपूर्ण कार्य किया है। उसने गरीब पर दया नहीं की।’
अय्यूब 20:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने हाथों से उसे अपनी सम्पत्ति लौटानी पड़ेगी, उसके बच्चे गरीबों से भी भीख मांगेंगे। पवित्र बाइबल जो कुछ भी उसने (दुष्ट) गरीबों से लिया था उसकी संताने चुकायेंगी। उनको अपने ही हाथों से अपना धन लौटाना होगा। Hindi Holy Bible उसके लड़के-बाले कंगालों से भी बिनती करेंगे, और वह अपना छीना हुआ माल फेर देगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके बाल–बच्चे कंगालों से भी विनती करेंगे, और वह अपने ही हाथों से अपना माल लौटा देगा। सरल हिन्दी बाइबल उसके पुत्रों की कृपा दीनों पर बनी रहती है तथा वह अपने हाथों से अपनी संपत्ति लौटाता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके बच्चे कंगालों से भी विनती करेंगे, और वह अपना छीना हुआ माल फेर देगा। |
उसे चार गुना भेड़ लौटाना होगा; क्योंकि उसने यह अन्यायपूर्ण कार्य किया है। उसने गरीब पर दया नहीं की।’
जो धन-सम्पत्ति उसने निगल रखी है, उसे वह उगल देगा; स्वयं परमेश्वर उसके पेट से उसको निकालेगा।
उसको अपने परिश्रम के फल से हाथ धोना पड़ेगा; वह उसको भोग नहीं पाएगा; उसको अपने व्यापार के लाभ से आनन्द नहीं मिलेगा।
चाहे दुर्जन की अनेक पुत्र-पुत्रियां हों, पर वे तलवार से मौत के घाट उतारे जाते हैं; उसकी सन्तान को पेट-भर भोजन नसीब नहीं होता!
उसके पुत्र सुरक्षित नहीं रहते; वे अदालत में रौंदे जाते हैं; और उनको बचानेवाला कोई नहीं होता।
प्रभु ने इस्राएलियों को मिस्र-निवासियों की कृपादृष्टि प्रदान की। अत: उन्होंने जो मांगा था, वह मिस्र-निवासियों ने उन्हें दे दिया। इस प्रकार उन्होंने मिस्र-निवासियों को लूट लिया।
‘यदि कोई मनुष्य एक बैल अथवा एक भेड़ चुराकर उसे काटता अथवा बेचता है, तो वह एक बैल के बदले पांच बैल और एक भेड़ के बदले चार भेड़ देकर क्षति-पूर्ति करेगा। उसे उनको वापस करना पड़ेगा। यदि उसके पास वापस करने के लिए कुछ नहीं है तो उसे चोरी के अपराध में बेच दिया जाएगा।
‘यदि चोर सेंध लगाते हुए रात में पकड़ा जाए और उस पर ऐसा प्रहार हो कि उसकी मृत्यु हो जाए, तो उसकी हत्या का दोष नहीं लगेगा।
जब एक गरीब मनुष्य दूसरे गरीब मनुष्य पर अत्याचार करता है, तब उसका यह कार्य मानो घनघोर वर्षा से फसल का सर्वनाश होना है।
जब चोर पकड़ा जाता है तब उसको सात गुना भरना पड़ता है। उसे अपने घर का सारा माल देना पड़ता है।
जक्कई सबके सामने खड़ा हुआ और उसने प्रभु से कहा, “प्रभु! देखिए, मैं अपनी आधी सम्पत्ति गरीबों को दिए देता हूँ और यदि मैंने किसी से अन्यायपूर्वक कुछ लिया है, तो उसे चौगुना लौटाए देता हूँ।”