समस्त इस्राएल प्रदेश उसके लिए शोक मनाएगा। तब उसको कबर में गाड़ना। यारोबआम के परिवार का केवल यही पुत्र धार्मिक विधि के अनुसार कबर में गाड़ा जाएगा, अन्य नहीं; क्योंकि इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर ने यारोबआम के परिवार में केवल इसी में अच्छाई पाई है।
तो मित्रो, तुम अपने सिर पर लटकती तलवार से डरो! क्योंकि क्रोध का परिणाम यह है: तलवार से मौत के घाट उतरना! तब तुम्हें ज्ञात होगा कि निर्दोष को न्याय मिलता है!”