कि अचानक मरुस्थल की ओर से एक भीषण आंधी आयी। उसने मकान के चारों से ऐसा धक्का दिया कि वह आपके जवान पुत्र-पुत्रियों पर गिर पड़ा और वे दबकर मर गये। केवल मैं ही बच गया और अब आपको यह खबर देने के लिये आया हूं।’
अय्यूब 19:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मैं अपने सेवक को बुलाता हूं, तब वह मुझे उत्तर तक नहीं देता! मुझे उससे गिड़गिड़ाना पड़ता है। पवित्र बाइबल मैं अपने दास को बुलाता हूँ पर वह मेरी नहीं सुनता है। यहाँ तक कि यदि मैं सहायता माँगू तो मेरा दास मुझको उत्तर नहीं देता। Hindi Holy Bible जब मैं अपने दास को बुलाता हूँ, तब वह नहीं बोलता; मुझे उस से गिड़गिड़ाना पड़ता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब मैं अपने दास को बुलाता हूँ, तब वह नहीं बोलता; मुझे उससे गिड़गिड़ाना पड़ता है। सरल हिन्दी बाइबल मैं अपने सेवक को अपने निकट बुलाता हूं, किंतु वह उत्तर नहीं देता. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब मैं अपने दास को बुलाता हूँ, तब वह नहीं बोलता; मुझे उससे गिड़गिड़ाना पड़ता है। |
कि अचानक मरुस्थल की ओर से एक भीषण आंधी आयी। उसने मकान के चारों से ऐसा धक्का दिया कि वह आपके जवान पुत्र-पुत्रियों पर गिर पड़ा और वे दबकर मर गये। केवल मैं ही बच गया और अब आपको यह खबर देने के लिये आया हूं।’
मेरे अतिथियों को मेरी याद नहीं रही, मेरी दासियां भी मुझे अजनबी समझती हैं। मैं उनकी दृष्टि में विदेशी बन गया हूँ।